ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर : छठ में भी वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में नाराजगी , बिन वेतन मनी नियोजित शिक्षकों की दिवाली

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के बिथान में राज्य सरकार शिक्षा और शिक्षकों के बेहतरी के दावे जितने कर ले लेकिन हकीकत ठीक विपरीत है । त्योहारों के सीजन होने के कारण शिक्षक गण सितंबर से ही वेतन को लेकर टकटकी लगाए हुए हैं । लेकिन उनकी दीपावली बिना वेतन मिले ही गुजर गई , अब छठ में भी सब सूना – सूना दिख रहा है । टीईटी – एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) बिथान के अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण , सचिव बालविजय कुमार एवं मीडिया प्रभारी अनिल कुमार प्रभाकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जानकारी दी कि नियोजित शिक्षकों का दीपावली बिना वेतन के मनी । लेकिन लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के शुभ अवसर पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है । आवंटन के बावजूद पर्व पर भी शिक्षकों का दो माह का वेतन तथा ऐरियर लम्बित रह गया । शिक्षकों ने सरकारी सिस्टम को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि राशि की उपलब्धता होने के बावजूद शिक्षकों का वेतन उचित समय पर नहीं होना , सरकार का शिक्षकों के प्रति विकृत मानसिकता को दर्शाता है । नेताओं ने दु:खी स्वर में कहा कि छठ जैसे महापर्व के शुभ अवसर पर शिक्षकों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण , चिंतनीय एवं खेदजनक है । ऐसा कोई पहली बार इन शिक्षकों के साथ नहीं हुआ है , हमेशा पंचायती राज के तहत बहाल शिक्षकों को ऐसी दुखद स्थिति एवं परिस्थिति से गुजरना पड़ता है । कभी भी समय पर वेतन भुगतान नहीं होता है ।

Related posts

विश्व मिट्टी संरक्षण दिवस पर पौधरोपण एवं प्रभात फेरी आयोजित

ETV News 24

6 महिना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें, जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कारबाई- बंदना सिंह

ETV News 24

जानलेवा बना हुआ है रेलवे का विधुत पोल, चीर निद्रा में विभाग- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment