ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

गंज भड़सरा बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर में विराजमान है मां। पट खुलते ही उमड़ी लोगों की भीड़

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दिनारा/दावथ (रोहतास )दिनारा प्रखंड के गंज भड़सरा बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर नव युवक संघ पूजा समिति के द्वारा पूजा का आयोजन किया गया है । सप्तमी तिथि को माता के पट खुला जिसमें नवदुर्गा विराजमान है । यहां पर बीते लगभग तीन दशक से भी अधिक समय से हर साल धूमधाम के साथ पूजा की जाती है।पहले छोटे से पंडाल में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजन होती थी धीरे-धीरे लोगों की श्रद्धा और विश्वास के साथ पंडाल को बड़ा किया गया। गंज भड़सरा बाजार पर नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर का नजारा लोग देख रहे हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पंडाल में नवदुर्गा की कुल नौ अलग-अलग प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। प्रतिमा को बाहर के कलाकारों द्वारा बनाया गया है। इस बार सजावट ,साउंड काफी विस्तार किया गया है। नवरात्र के प्रथम दिन ही कलश स्थापन किया गया था और भव्य तरफ से मंडप को सजाया गया है। जिसमें सदस्य महेंद्र चौधरी, मोती चंद साह, प्रकाश चंद ,राजेश कुमार वर्मा ,विमल कुमार वर्मा, सरोज कुमार वर्मा ,रामपति पासवान, धनजी राम, दीपक चौधरी ,रवि कुमार ,सुनील साह, राजेश राम दिनेश चौधरी ,अंजनी कुमार, जयप्रकाश भारती, सेवानिवृत्त शिक्षक केदार चौधरी ,सहित पूरे गंज भड़सरा के लोगों का सहयोग से पूजा अर्चना की जाती है।

Related posts

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोहम्मद अनुल के पुत्र मोहम्मद सबीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विशाल वनवाली का कोई सुराग नहीं

ETV News 24

जया पान्डेय बनी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी

ETV News 24

Leave a Comment