ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

सूर्य मंदिर सरोवर में छठ घाट निर्माण हुआ प्रारंभ

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ(रोहतास)
प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर सरोवर के सौंदर्यिकरण का कार्य प्रारंभ हुआ है।बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय गांव के समीप प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण 1954 में हुआ था।जहां हजारों की संख्या में छठ व्रत करने लोग आते हैं। सरोवर में मात्र दो घाट होने के कारण व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।गत वर्ष छठ के दौरान आए सभी प्रतिनिधि एवं अधिकारियों से व्रती व ग्रामीणो ने घाट विस्तार का आग्रह किया था। दावथ मुखिया चंदन कुमार उर्फ संतोष यादव को सार्थक प्रयास से सरोवर का सौंदर्यिकरण,तथा सरोवर के दक्षिण साइड में पक्के घाट निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है। सरोवर के सौंदर्यिकरण एवं विकास की घोषणा दिनारा विधानसभा के विधायक विजय कुमार मंडल ने भी की थी।परंतु उनके द्वारा अभी कोई कार्य शुरु नहीं कराया गया है।
मुखिया संतोष यादव ने कहा कि छठ पूजा तक घाट बनकर तैयार हो जाएगा।वहीं ग्रामीण उक्त तालाब के उतरी किनारे के घाट निर्माण हेतु दूसरे प्रतिनिधियों से भी आग्रह कर रहे हैं।वहीं ग्रामीण ने घाट निर्माण कार्य शुरु होने पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं।

Related posts

कड़ाके की ठंड से बढ़ गई लोगों की परेशानी

ETV News 24

किसान सलाहकार समिति का गठन लदौरा के लक्ष्मण सिंह बने अध्यक्ष

ETV News 24

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर कल्याणपुर चौक पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment