ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शांतिपूर्ण माहौल में मनायें दुर्गा पूजा : एसडीओ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर: नगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। बैठक कि अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने की जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने की। इस अवसर पर पूजा समितियों के लोगो ने अपनी अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी। पूजा समितियों के सदस्यों का कहना है कि दुर्गा पूजा पर्व में शहर में काफी भीड़भाड़ रहती है इसे कंट्रोल करने के लिए हर चौक चौराहे पर पुलिस बल कि तायनती हो, पेयजल कि व्यवस्था हो, शहर में कूड़ा कचड़ा को हटाया जाए, बैरेक्तिंग कि व्यवस्था हो, लहेरिया कट बाईक चलाने वाले लोगों पर रोक लगे, बिजली का तार नीचे झूल रहे उसे टाईट किया जाय आदि मांग रखी। इन सभी समस्याओं को एसडीओ ने गौर से सुना। जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल तायनात रहेगा ताकि भीड़भाड़ को काबू किया जा सकेगा, उन्होंने कहा कि शहर से कूड़ा कचड़ा अविलंब हटा दिया जाएगा, इस मामले में किसी प्रकार कि शिकायत नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई युवक लहेरिया कट बाईक चलाता है उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करें उसके साथ आवश्यक कार्रवाई कि जाएगी। इतना ही नहीं अगर शहर में कहीं भी लूज बिजली का तार है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंं, झूल रहे बिजली की तार को तुरंत टाईट कट करा दिया जाएगा। ताकि किसी प्रकार कि अनहोनी घटना से बचाया जा सके। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दीवाकर के आलावा सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी, बीडीओ राहुल कुमार, नगर थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौरी, तार किशोर प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार जायसवाल, अनस रिजवान, राजीउल इस्लाम उर्फ टीटी बाबू, मो0 नवाब अहमद, लाल बाबू महतो, आलोक कुमार, उमेश प्रसाद, राम विनोद प्रसाद, शिवानंद बमबम, संजय कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार शर्मा, लाल बाबू महतो, आलोक कुमार, उमेश प्रसाद, राम विनोद प्रसाद, शिवानंद बमबम, संजय कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार शर्मा, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

नशा पान कर उत्पाद मचाने वाले गिरफ्तार, जेल

ETV News 24

उर्वरक निगरानी समिति के दायित्व व कार्यों को ले बैठक किसानों को समय पर उचित दाम में खाद देने का निर्देश

ETV News 24

लोजपा के राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आगमन के तैयारी को ले  कार्यकर्ताओं कि बैठक

ETV News 24

Leave a Comment