ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर मे बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्म दिवस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विधापतिनगर :-नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर दिव्यांगों के बीच नित्यानंद राय। आज उगना महादेव विद्यापतिधाम गरीबों के मसीहा दुनियां के लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय पुनः इस वर्ष एक और बच्चे को गोद लेकर कुल 72 बच्चों को गोद लिए। ज्ञातव्य हो कि नित्यानंद राय पूर्व में 71 बच्चों को गोद ले चुके हैं जिसके समुचित इलाज की चिंता सदैव मंत्री नित्यानंद राय करते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व कोलकाता से कुछ दिव्यांग बच्चों का इलाज करवा के उनकी टीम लौटी है एवं वर्तमान में 19 बच्चों का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तरह से देश के गरीबों की बेहतरी के लिए हर समय चिंतित रहते हैं उसी क्रम में उजियारपुर के सांसद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी दिव्यांग बच्चों के समुचित इलाज के लिए सदैव चिंतित रहते हैं एवं प्रत्येक माह दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए सेवा राशि उनके बैंक खाते में जमा करते हैं। इसी इसी क्रम में आज 72 वें बच्चे को गोद लेने के साथ उपस्थित दिव्यांग बच्चों के माता – पिता सहित मंत्री नित्यानंद राय ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर उगना महादेव विद्यापतिधाम के परिसर में प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं संकल्प पूर्ण हेतु पूजा अर्चना की। इस दरम्यान पत्रकारों से वार्ता करते हुए नित्यानंद राय ने बताया कि गरीबो एवं दिव्यांगों के सेवा ही नारायण पूजा है, और जब से नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने है, तब से गरीबों एवं दिव्यांगों की सेवा कर उसकी उसकी जिंदगी को बदले हैं। इसी क्रम में मेरा भी प्रयास है कि उजियारपुर लोकसभा के दिव्यांगों के उसके समुचित इलाज एवं पढ़ाई की व्यवस्था कर उसके जिंदगी में बेहतरी ला सकुं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, पातेपुर के विधायक लखिन्द्र पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह, जिला महामंत्री प्रभात कुमार ठाकुर, राजीव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कौशल पांडेय, अरविंद कुशवाहा, राम याद शांडिल, अमित कुमार सिंह इत्यादि शामिल थे।

Related posts

सुनील कांत बने समस्तीपुर यातायात थाना के नए थाना अध्यक्ष

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 29 मई की शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट और गोली मार हत्या मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया

ETV News 24

कल्याणपुर मांगे डिग्री काॅलेज मुहिम को लेकर सभी इंटर स्तरीय स्कूलों काॅलेजों में NSUI का कमेटी विस्तार किया जा रहा है

ETV News 24

Leave a Comment