ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सुनील कांत बने समस्तीपुर यातायात थाना के नए थाना अध्यक्ष

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में थाने में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेवारी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एसपी विनय तिवारी ने विभिन्न जिलों के पुलिस निरीक्षकों को स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर योगदान देने का आदेश दिया है।एसपी ने बुधवार की देर रात तैनात किये गये पुलिस निरीक्षकों की सूची जारी की. जारी सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर सुनील कांत को समस्तीपुर यातायात थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।पूर्व पुलिस प्रमुख के स्थानांतरण के कारण यह पद पिछले एक सप्ताह से रिक्त था। इसी तरह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को साइबर थाना का अपर थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर जीतेंद्र चौधरी को साइबर थाना का पुलिस निरीक्षक सह अनुसंधानकर्ता के पद पर पदस्थापित किया गया है।जबकि संदीप कुमार को सर्किल इंस्पेक्टर, मुफस्सिल अंचल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसी तरह शिव कुमार यादव को सदर जोन, अकमल खुर्शीद को रोसरा जोन, पवन कुमार को पटोरी जोन और नीरज तिवारी को दलसिंहसराय जोन का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है।जबकि इंस्पेक्टर सलाउद्दीन खान को वरीय प्रभारी पुलिस निरीक्षक पुलिस कार्यालय के अलावा विधि शाखा प्रभारी सह अभियोजन शाखा सह त्वरित निष्पादन शाखा की जिम्मेदारी दी गयी है. इंस्पेक्टर मोहन कुमार को एएलटीएफ सह निषेध कोषांग, डीसीबी शाखा एवं सीसीटीएनएस कोषांग का प्रभारी पदस्थापित किया गया है।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के गंगोरा (कनौजर) में राजद नेता संजीत कुमार राय के द्वादशा /पगड़ी -बंधन के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी

ETV News 24

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को उत्साहवर्धन वितरण किया गया

ETV News 24

अजब प्रेम की गजब कहानी, शादी के 10 साल बाद अपने ही ननंद से हुआ प्यार, रचा ली शादी, ननंद को ले गई बड़ी बहन थाना पहुंची भाभी

ETV News 24

Leave a Comment