ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोविड-19 वेरिफायर ने प्रभारी कार्यालय गेट पर 5घंटे दिया धरना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय गेट के समक्ष कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में रहे वेरिफायर ने 5 घंटे तक धरना दिया। धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि उन लोगों ने कोरोना काल में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में वेरिफायर के रूप में काम किया। इसमें 3 महीने का भुगतान नहीं मिला है। जिसकी शिकायत प्रखंड से जिला स्तर तक के सभी पदाधिकारियों के पास किया गया। लेकिन, अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई। भुगतान भी नहीं किया गया। इसलिए बाध्य होकर सभी धरना पर बैठे हैं। धरनार्थियों द्वारा बताया जाता है कि विभाग के आदेशानुसार पूर्व में 451 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किया गया है। उस वक्त एक दिन में 250-300 तक वेरीफाई हुआ करता था। अब, विभाग की ओर से 4.51 रुपए प्रति वेरीफाई की दर से भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। यह बहुत गलत है। हम लोगों द्वारा 451 रुपए प्रतिदिन की दर से और जल्द भुगतान करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभय शंकर ठाकुर ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचनार्थ किया गया है । मसला यह है कि विभाग के आदेशानुसार पहले 451रूपये प्रतिदिन कि दर से भुगतान किया गया । इधर विभाग की ओर से 4.51 पैसे प्रति वेरीफाई की दर से भुगतान करने का निर्देश मिला । और इन लोगों का 451रूपया प्रतिदिन की दर से भुगतान करने की मांग की जा रही है । जिसको लेकर सीएस से तीन बार अलग-अलग तिथियों में पत्राचार कर मार्गदर्शन मांगी गई। लेकिन, मार्गदर्शन अब तक नहीं मिला है। पूर्व में विधायक अजय कुमार द्वारा भी तीन दिनों के अंदर मामले का निष्पादन कराने का आदेश प्राप्त हुआ था। इससे भी सीएस को अवगत कराया जा चुका है।अभी तक निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण भुगतान में विलंब हुआ है। निर्देश प्राप्ति के साथ हीं भुगतान कर दिया जाएगा। अंत में प्रभारी के द्वारा जल्द ही भुगतान करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ ।धरना के मौके पर अनिकेत कुमार, भरत कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार,राजन कुमार, राहुल कुमार, रामबाबू, प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार, शिवम कुमार, रजनीश कुमार रजक, अभिषेक कुमार, कृष्णा कुमार मौजूद थे ।

Related posts

पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम कराने को तो परिजन पहुंचे बेलहर 18 घंटे कराते रहे झाड़-फूंक

ETV News 24

कल्याणपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम ज्योति जला कर दिपोत्सव मनाया

ETV News 24

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment