ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम कराने को तो परिजन पहुंचे बेलहर 18 घंटे कराते रहे झाड़-फूंक

करगहर रोहतास
बुधवार को थाना अंतर्गत तिलकापुर गांव में एक किशोर को सांप के डसने हुई मौत के बाद जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा तो परिजन झाड़-फूंक के लिए बेलहर गांव पहुंचे जहा अठारह घण्टे। ओझा ने मृत सांप और पच्चीस लीटर दुध मंगाया फिर 18 घंटे तक झाड़-फूंक करने के बाद भी किशोर जिंदा नहीं हो सका ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को तिलकापुर निवासी मुनीम पासवान का 15 वर्षीय पुत्र को सांप काटने के बाद परिजन झाड़-फूंक के लिए यूपी के अमवा के सती माई स्थान पर ले गए । जब किशोर की स्थिति खराब हो गई तो वे बक्सर स्थित प्रताप सागर में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने जांचोंपरांत मृत घोषित कर दिया । तब परिजन शव को लेकर 2 बजे दिन में गांव पहुंचे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । लेकिन अंधविश्वासी परिजनों को किशोर को जिंदा होने की आस बनी रही फल स्वरूप पोस्टमार्टम हाउस ले जाने की जगह सासाराम थाना क्षेत्र के बेलहर गांव झाड़ फूंक के लिए पहुंचे लेकीन मृत किशोर को जिदा नही किया गाया जहा किशोर का शव गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया ।

Related posts

स्थानांतरित पंचायत सचिव के प्रभार नहीं देने को ले प्रपत्र को गठित प्रखंड विकास पदाधिकारी

ETV News 24

सतायु अम्मा का निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर चलाया जा रहा हर घर तिरंगा अभियान

ETV News 24

Leave a Comment