ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पीओ कार्यालय में मनरेगा मजदूरों ने जड़ा ताला

भुगतान नहीं मिलने को लेकर थे आक्रोशित

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के प्रखंड मुख्यालय स्थित पीओ कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड के महथी उत्तर पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने कार्यालय के अंदर प्रवेश कर अंदर से ताला लगा दिया । और जल्द ही भुगतान करने का मांग करने लगे । जिसमें पदाधिकारी अनुपस्थिति थे ।मगर, एकाउंटेंट छतिश यादव, कार्यालय पालक रंजीत सहित सभी आपरेटर कार्यालय मौजूद थे । जिन्होंने बंदी बने रहे । मनरेगा मजदूर निर्मला देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, सरिता देवी, सुनील कुमार सुमन, सुनील कुमार, सुमन रेखा देवी, संतोष झा सहित अन्य लोगों का कहना था कि हमलोगों को पिछले महीने का भुगतान नहीं किया गया है । इसके लिए हम लोग बराबर कार्यालय का चक्कर काटते काटते थक गए । सिर्फ आश्वासन ही मिलती रही । 600 मजदूर का लगभग 8 लाख 6 हजार भुगतान होगा ।जो नहीं किया गया है । उन लोगों का कहना था कि जबतक भुगतान नहीं किया जाएगा ।तब तक ताला नहीं खोलेंगे । बाहर निकलेंगे न निकलने देंगे । इस संबंध में पीओ जितेंद्र कुमार से संपर्क साधा गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया । खबर प्रेशन तक ताला बंदी जारी था । इस संबंध में बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने बताया कि जानकारी मिली है पीओ को कार्यालय पर जाकर मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को सुनने और उनके समस्याओं को दूर करने का निर्देश दे दिया गया है ।

Related posts

बलि देने के बाद भी जीवीत रहते है बकरे

ETV News 24

राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के आवासीय परिसर मे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता मे महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती मनाया गया

ETV News 24

ग्रामीणों ने रोड के निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया

ETV News 24

Leave a Comment