ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

ग्रामीणों ने रोड के निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया

तिलौथू(रोहतास)

तिलौथू से चंदनपुरा पथ जो पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनाया जा रहा है। रविवार को चंदनपुरा पंचायत लोगों ने पथ निर्माण कार्यों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पथ निर्माण के कार्य करने वाले लोगो ने ग्रामीणों का बात नहीं सुना और सड़क के ढलाई चंदनपुरा गांव के समीप करा दिया गया, जब सोमवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने टहलने के लिए सड़क पर निकले तो देखा गया कि जगह जगह पर सड़क फट गया है उसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क बनाने सुपरवाइजर को कहां तो सुपरवाइजर के द्वारा जिस-जिस जगह पर सड़क फट गया था उस जगह को खोदकर पुनः सड़क को मरम्मत करा दिया गया। लेकिन वहीं लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि सड़क क्या हाल 1 दिन में ऐसा हो गया तो बाकी दिन में क्या होगा सड़क का हाल, जाहिर सी बात है कि ग्रामीणों के भी सवाल उठाना लाजमी है, यह सड़क से प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना रहता है

ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा तिलौथू से चंदनपुरा तक जो पथ बनाया जा रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे सड़क जगह जगह पर फटने लगा है मौके पर रामप्रवेश महतो, राजू साहू ,सिकंदर साहू, प्रभु साह, लड्डू ,धर्मेंद्र महतो हीरा विश्वकर्मा ,सुरेंद्र साहू, मनोज महतो ,सोनी सुरेंद्र साहू ,रामप्रवेश साहू मदन पासवान एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

Related posts

समस्तीपुर जिला के ताजपुर रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा घटना स्थल पर ही मौत

ETV News 24

पलामू के डालटेनगंज में 10-11 सितंबर को आहुत इनौस के राष्ट्रीय सम्मेलन में समस्तीपुर से भाग लेंगे 14 डेलीगेट-आसिफ होदा

ETV News 24

असामाजिक तत्वों ने गौशाला में लगाई आग जलने से दो गाय जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment