ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनुसंधान क्रियाविधि पर एक दिवसीय कार्यशाला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय मे रामाश्रय बालेश्वर कॉलेज दलसिंहसराय की स्मार्ट क्लास में डॉ0 शकील अख़्तर की अध्यक्षता में अनुसंधान क्रियाविधि पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अपूर्व सारस्वत ने अनुसंधान क्रियाविधि पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। डॉ0 धीरज कुमार पाण्डेय ने विज्ञान विषय पर शोध प्रस्ताव लिखने की प्रविधि पर प्रकाश डाला। डॉ0 राज किशोर ने सामाजिक विज्ञान विषय में शोध प्रस्ताव लिखने की प्रविधि पर प्रकाश डाला। डॉ0 अख़्तर ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शोध का उद्देश्य वर्तमान विविधता के संदर्भ में समाज की मांगों को पूरा करना है। अनुसंधान छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी फायदेमंद है। वे राष्ट्र के निर्माण को देखते हुए अपना करियर बनाएं। उन्होंने सभी छात्रों और संकाय सदस्यों से राष्ट्र निर्माण में अनुसंधान के लिए आगे आने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं दर्जनों छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उदय शंकर विद्यार्थी ने किया।

Related posts

सीओ ने योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

ETV News 24

मिशन आरोग्य रक्षक के अंतिम दिन मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक ने बांटे मास्क एवं लोगो को टीकाकरण हेतु किया आग्रह

ETV News 24

327 संक्रमित व तीन मौत के बाद भी लोग नहीं है सावधान

ETV News 24

Leave a Comment