ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मंच मिलने से प्रतिभा दिखाने का मिलता अवसर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर मे जवाहर नवोदय विद्यालय में गतदिन विज्ञान प्रदर्शनी और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीडीओ वैभव कुमार ने उदघाटन किया। संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं का अवलोकन भी मुख्य अतिथि ने किया। कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी से ज्ञान का विकास होता है। साथ – साथ छात्र – छात्राओं को एक मंच भी प्रदान होता है, जहां उसे अपने कला दिखाने का अवसर मिलता है। मौके पर केंद्रीय विद्यालय पूसा के प्राचार्य डा0 ऋषि रमन सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी मौजूद थे। विज्ञान प्रदर्शनी में कटिहार संकुल के अंतर्गत 6 स्कूल के कुल 24 प्रतियोगी शामिल हो रहें है। विज्ञान प्रदर्शनी के समन्वयक विनय कुमार एवं किरण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद किशनगंज में 9 सितंबर से तीन दिवसीय संभागीय स्तर का खेलकूद एवं प्रदर्शनी लगाया जाएगा। खेल कूद में एथलेटिक्स में 6 स्कूलों से 95 प्रतिभागी भाग ले रहें है। खेल कूद के समन्वयक पीके जायसवाल एवं आभा कुमारी ने बताया कि एथलेटिक्स का भी संभागीय स्तर का आयोजन किशनगंज में ही होना है। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एस के झा एवं मंच संचालन जेपी चौधरी ने किया।

Related posts

ब्लैक लिस्टेड कंपनी को रोहतास में मिला आउट सोर्सिग का काम

ETV News 24

राशन वितरण दुकान में धांधली की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

ETV News 24

नल जल योजना की टंकी ध्वस्त एक की मौत दो घायल

ETV News 24

Leave a Comment