ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

ब्लैक लिस्टेड कंपनी को रोहतास में मिला आउट सोर्सिग का काम

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

सासाराम
ब्लैक लिस्टेड कंपनी को रोहतास में मिला है आउट सोर्सिग का काम। यह कारनामा जिला स्वास्थ्य समिति ने किया है। फरवरी 2020 में जिला के सभी अस्पतालो की सफाई से लेकर अन्य आपूर्ति के लिए छह कंपनियों को 11 माह के लिए टेंडर दिया गया है। इसमें . ज्ञान भारती और मेर्सस सिंह सर्विसेज भी शामिल हैं। ज्ञान भारती को 29 अप्रैल 2020 में ही गोपालगंज के सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव द्वारा ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका था। इसका पत्र राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को भी भेजा गया है
गोपालगंज के सिविल सर्जन के पत्रांक 622 में ज्ञान भारती पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। उसको राज्य में कहीं भी कार्य नहीं करने के लिए भी पत्र जारी किया गया है। वहीं, रोहतास से पहले अरवल में काम कर रहे मेर्सस सिंह सर्विसेज को भी काली सूची में डालने के लिए 13 दिसम्बर 2019 को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा अरवल के सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया था। कार्यपालक निदेशक के पत्रांक 6864 में कहा गया है कि नियमानुसार इकरारनामा की शर्तो का उल्लंघन एवं सरकारी राशि के अवैध भुगतान में संलिप्तता को लेकर काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाए। हालांकि मर्सेस ज्ञान भारती को रोहतास में आउट सोर्सिंग का टेंडर देने के बाद काली सूची में डाला गया है। जबकि सिंह सविर्सेज को पहले से काली सूची में डालने की अनुशंसा की गई है। यदि मान भी लिया जाए कि उस समय रोतास जिला स्वास्थ्य समिति को इसकी जानकारी नहीं थी

Related posts

माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य ने शहीद का० गुणेश्वर महतो के प्रतिमा का किया अनावरण

ETV News 24

मवेशी व्यापारी से अज्ञात बाइक सवार 4 बदमाशो ने हथियार के बल पर मारपीट कर 97 हजार रूपये लूट लिए

ETV News 24

नेशनल हाईवे पर जुलूस-धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल को सफल बनाया

ETV News 24

Leave a Comment