ETV News 24
देशबिहाररोहतास

327 संक्रमित व तीन मौत के बाद भी लोग नहीं है सावधान

सासाराम कार्यालय

रोहतास जिले में 327 कोरोना संक्रमित मरिज व तीन की हुई मौत के बाद भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं लोग। यह हाल है लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का। कोरोना का संक्रमण शहर से लेकर गांव तक फैल चुका है। लेकिन पांच की संख्या पर सावधानी बरतने वाले लोग 300 संख्या पार करने पर भी लापरवाह दिख रहे हैं। अनलॉक शुरु होने के बाद दुकानो पर साबुन, पानी व सेनिटाइजर रखने का प्रावधान बनाया गया। बड़े कारोबारी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के तापमान जांच करते थे। लेकिन कोरोना के बढ़ रहे मरिजों के साथ दुकानों से सावधानी समाप्त हो गई है। दो-चार दुकानों को छोड़ किसी दुकानों पर सेनिटाइजर नहीं दिख रहा है। चेहरे से मास्क गायब हो रहा है। बाजार में कम लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं। जबकि बाजारों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। बैंक में ग्राहक कतार नहीं लगा रहे हैं, तो मछ़ली व सब्जी बाजार में भीड़ देखते बन रहा है। सड़क पर वाहनों का जाम लगना शुरु हो गया है। ऑटो चालक 8-10 यात्रियों को बैठा रहे हैं। हर यात्री एक-दूसरे में सट रहा है। शादी का लग्न तो समाप्त हो गया है, लेकिन होटलो में पार्टी शुरू है। जहां भीड़ दिख रही है दुकानों पर कही भी सोशल डिस्टेसिंग नजर नहीं आ रही है। आमलोगों के साथ अधिकारी भी बेपरवाह नजर आ रहे है। अनलॉक के लिए बने नियमों का कहीं भी पालन नहीं हो रहा है। गांव से लोग शहरों में आने लगे है। जिससे कोरोना का संक्रमण आने वाले दिनो में दोगुना बढ़ने की संभावना है। इसके बाद भी लोग लापरवाह बने है। कोरोना से बचाव का सावधानी ही उपाय है। लोगो से दूरी बना रहना व मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है। दुकानदार दुकानों पर सेनिटाइजर या साबुन जरुर रखे।इस संबंध में एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हर दिन अधिकारियों की गाड़ी बाजार में घूम रही है। लोगो को भीड़ से अलग रहने की अपील की जा रही है। ऑटो पर चार से अधिक यात्रियों को बैठाने वाले 15 ऑटों को जब्त किया गया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। लोग सावधान नहीं हैं तो उन्हें परेशानी होगी।

Related posts

बदमाशों ने सुधा बीएमसी संचालक से व्हाट्सएप पर मांगी रंगदारी थाना में उपलब्ध कराई दो सशस्त्र सुरक्षा बल के साथ एक चौकीदार

ETV News 24

मनचलों से वृद्ध पिता की बचाने में पुत्र की हुई हत्या

ETV News 24

समस्तीपुर के लाल ट्रीबॉय कन्हैया से जानिए वन महोत्सव का महत्व

ETV News 24

Leave a Comment