ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हरियाणा में मजदूर की हुई मौत ,शब घर पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र के ठाहर बसरिया पंचायत वार्ड नंबर 8 गायघाट गांव निवासी सुनील कमती उर्फ बतहु कमती हरियाणा के बालाजी कंपनी में काम करने गया था ।मिली जानकारी के अनुसार 18, हजार प्रति महीना के मानदेय पर हरियाणा मजदूरी करने गया था परिजनों का आरोप है कि 1 वर्ष में ₹30 हजार रुपया दिया गया ।गाय घाट निवासी सुनील कमती को ठाहर बसरिया निवासी बबलू चौधरी मजदूरी करने ले गया था महज 1 माह 4 दिन बाद सुनील कमती की लास हरियाणा से पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार के दिन भेज दिया गया ।घटना की जानकारी मिलते ही गायघाट के ग्रामीण आए हुए एंबुलेंस के आगे बांस बल्ला लकड़ी लगाकर रोसड़ा शिवाजी नगर मुख्य सड़क गायघाट गांव में जाम कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ग्रामीण पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे ,लेकिन रोसड़ा पुलिस ने पुनः पोस्टमार्टम नहीं करने की सलाह दिए जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ।तथा वरीय अधिकारी को जाम स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने की मांग कर रहे थे। इस तरह की घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे मृतक की बेटी तुलसी उम्र 14 वर्ष बेटा चंदन कुमार उम्र 16 वर्ष कुंदन कुमार उम्र 8 वर्ष को रो रो कर बुरा हाल था ।सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण तरह तरह का चर्चा कर रहे थे बकाया मजदूरी के लिए गया सुनील की जान 1 वर्ष पूर्व काम किया था काम के बदले में ₹30 हजार रुपया परिजन को मिला था बकाया राशि लाने गया तो सुनील का शव पहुंचा उनके घर वास्तविकता क्या है जांच होने पर स्पष्ट हो जाएगा हालांकि ग्रामीणों द्वारा विभिन्न पहलू पर बात चल रही थी। शव से बदबू आने के बाद भी ग्रामीण लाश को रखकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। समाचार प्रेषण तक ग्रामीण या प्रशासन ने कोई निष्कर्ष नहीं निकला प्रशासन एवं ग्रामीण अपने जिद पर अड़े थे।

Related posts

वार्ड सदस्य संघ की बैठक में जतायी नाराजगी

ETV News 24

समस्तीपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चाय दुकानदार से 16 लाख की ठगी

ETV News 24

प्रखंड प्रमुख पत्नी की कुर्सी पर बैठकर पति कर रहे हैं कार्य, उठी कार्रवाई की मांग

ETV News 24

Leave a Comment