ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नन्हा बच्चा अपने पापा से, मैं भी दीदी के तरह जन्मदिन पर केक काटने के बजाय पौधरोपण करुंगा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*समस्तीपुर :-नन्हा बालक अंशुमान अपने राजमिस्त्री पिता धर्मेंद्र महतो से बोलता है पापा मैं भी दीदी के तरह जन्मदिन पर केक काटने के बजाय पौधरोपण करुंगा। धर्मेंद्र जी का फोन आया कि सर आप दोनों बेटी के जन्मदिन पर पेड़ लगाएं थे। अंशुमान भी कहता है ऑक्सीजन मैन राजेश सर दीदी को जन्मदिन पर पौधा दिए थे।हम भी सर से पौधा लेंगे और पौधरोपण करके जन्मदिन मनायेंगे।मुझे एक आवश्यक मीटिंग में जाना था, लेकिन मैं बच्चों का दिल तोड़ना नहीं चाहता था। फौरन नर्सरी पहुंचा और बारहमासी आम का पौधा खरीदकर अंशुमान के घर पहुंच गया।अंशुमान अपने पिता के साथ तैयार होकर पौधरोपण के लिए मेरा इंतजार कर रहा था।मेरे पहुंचने से अंशुमान के पिता गड्ढा करके रखे हुए थे। पूर्व में रोपित दोनों पेड़ के सीध में ही अंशुमान नाम से पेड़ रोपित हुआ।अंशुमान पेड़ रोपण के बाद काफी खुश दिख रहा था।अब हम भी दीदी की तरह अपने पेड़ का आम जायेंगे।बच्चा दिल का सच्चा होता है।*
*नन्हें बालक का पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुराग से सभी को प्रेरित होने की आवश्यकता है।*

Related posts

ससुराल से पैसे नहीं मिले तो बेटे को मारने की दी धमकी

ETV News 24

वैशाख मास की अंतिम तीन तिथियों का महत्व

ETV News 24

मन्नेबारा आरामिल के पास मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में पुल का रेलिंग तोड़ बीस फिट गड्ढे में गिड़ा ट्रैक,बाल बाल बचा ड्राइवर व खलाशी

ETV News 24

Leave a Comment