ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चाय दुकानदार से 16 लाख की ठगी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने दो बेटों को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक चाय दुकानदार से 16 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित पगड़ा के चकमुरतुजा वार्ड 01 निवासी चाय दुकानदार मनोज साह ने पांड पंचायत के वार्ड 13 निवासी संजय राय समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।पुलिस को दिए आवेदन में चाय दुकानदार मनोज साह ने कहा है कि बेसिक स्कूल मोख्तियारपुर सलखनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय राय एनएच-2 के किनारे उनकी चाय-नाश्ते की दुकान पर आते थे. जब वे मेरे परिवार के बारे में पूछते तो मैं उन्हें अपने शिक्षित बेरोजगार बेटे मनीष कुमार और मुरारी कुमार के बारे में बताता।उन्होंने कहा कि पहले वह कह रहे थे कि वे दोनों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उन्हें नौकरी कब मिलेगी. एक दिन संजय कुमार राय मेरी दुकान पर आये और बोले कि मेरे जीजा वशिष्ठ राय आर्मी से रिटायर हो गये हैं. वह मोहिउद्दीननगर में रहता है और उसके सभी विभागों के शीर्ष अधिकारियों से संबंध हैं।उन्होंने कहा कि वे भी संजय कुमार राय की बातों से प्रभावित हो गये।पहली किस्त में 4 लाख 31 हजार रुपये का भुगतान किया गया. इसके बाद दूसरी बार खाते में 40 हजार रुपये भेज दिये गये. इसके बाद प्रत्येक खाते में 4 लाख 22 हजार रुपये, 7 लाख 10 हजार रुपये और 44 हजार रुपये का नकद भुगतान किया गया।इस तरह कुल 16 लाख 7 हजार रुपये की ठगी की गयी. तब वशिष्ठ राय और संजय कुमार राय ने कहा कि उनके बेटे को रेलवे में नौकरी नहीं मिल सकी. तब उन्हें भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में नौकरी देने का वादा किया गया था। जब हमने नोटिस के बारे में पता किया तो वह फर्जी था।कई बार जब संजय राय के घर पर पंचायत हुई तो वशिष्ठ राय ने सारा पैसा लौटाने का वादा किया, लेकिन नहीं लौटाये. इसी बीच 2023 में वशिष्ठ रॉय का निधन हो गया. इसके बाद हमने पैसे लौटाने के लिए संजय कुमार राय से बात की, लेकिन किसी ने पैसे नहीं लौटाये।

Related posts

बदमाशों ने रुपए के थैले को छीन कर भागना चाहा इस पर किसान ने विरोध किया बदमाशों ने जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया

ETV News 24

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन

ETV News 24

लाकडाउन ब्लात्कार- यौन अत्याचार को छुपाने के लिए नहीं लगा है- बंदना सिंह

ETV News 24

Leave a Comment