ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूसा विश्वविद्यालय के मामला डीएम से राष्ट्रपति तक लगाएंगे न्याय की गुहार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:: डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयपु, पुसा के सैकड़ों छात्रों ने आज समस्तीपुर आकर समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मा का पा के विधायक दल के नेता अजय कुमार एवं उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह से उदय शंकर भवन स्टेशन रोड में मिलाकर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किए जाने की शिकायत की और कहा कि 21 तारीख के अप्रिय घटना के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने और निश्चित कालीन विश्वविद्यालय को बंद कर दिया है जिस कारण छात्रों के जीवन से खिलवाड़ की जा रही है! छात्र और छात्राओं ने तीनों माननीय सदस्यों से यह निवेदन किया कि ऐसे विद्यार्थी ऐसे छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन झूठा आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय में अग्निजनी और विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ के आरोप लगाए हैं! छात्रों छात्र छात्राओं ने अभिभावकतुल विधायकों से कहा है कि जो छात्र अखिल साहू के साथ इलाज के लिए मुजफ्फरपुर गए थे ऐसे छात्रों के खिलाफ पूसा थाना में अलग-अलग तीन अपराधिक मामले दर्ज कराए हैं जो निराधार बेबुनियाद और झूठा आरोप है! अखिल के घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई सहयोग इलाज के लिए नहीं किया और उल्टे छात्रों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर विश्वविद्यालय को बंद कर दिया और झूठा अपराधिक मामला छात्रों पर किया गया है जिसकी जांच कराने के लिए समस्तीपुर समेत तीनों विधायकों से अपील किया है!साथ ही साथ यह भी कहा है कि सैकड़ों छात्र का अंतिम सेमेस्टर है जो जून में समाप्त हो रहा है और सैकड़ों ऐसे छात्र हैं जिन्हें अलग-अलग जगहों में नामांकन से लेकर नौकरी में जाने के लिए विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र की आवश्यकता है विश्वविद्यालय अनुचित कालीन बंद किए जाने से सैकड़ों छात्र की भविष्य अंधकारमय हो जाएगा! विधायक अजय कुमार उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह और समस्तीपुर के विधायकअख्तरुल इस्लाम शाहीन ने छात्र छात्राओं की बात गंभीरता से सुन सुनते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला प्रशासन से लेकर राष्ट्रपति तक इस घटना में निर्दोष लोगों को फंसाए जाने के खिलाफ जाना पड़ेगा तो जाएंगे! तीनों विधायक ने समस्तीपुर के एसपी और डीएम से मिलकर छात्रों की समस्या को शीघ्र निदान करने और तत्काल विश्वविद्यालय खोलने की मांग को लेकर एक ज्ञापन संयुक्त रूप से देंगे!

Related posts

मनोज श्रीवास्तव का आईडीयलिजम अतुलनीय: श्री आर के सिंह, कैबिनेट मंत्री, पॉवर और न्यू रिन्यूएबल एनर्जी, भारत सरकार

ETV News 24

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को भेजा लीगल नोटिस, 10 घंटे के अंदर मांगा जवाब

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के आशिक मिजाज दारोगा का महिला के साथ अश्लील ऑडियो वायरल, केस में लाभ पहुंचाने की बात कह संबंध बनाने को कर रहे मजबुर

ETV News 24

Leave a Comment