ETV News 24
देशपटनाबिहारराजनीति

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को भेजा लीगल नोटिस, 10 घंटे के अंदर मांगा जवाब

तेजस्वी यादव ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ एक वीडियो ट्वीट किया था जिसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है. तेजस्वी के वीडियो के जवाब में अशोक चौधरी ने ओरिजिनल वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. भवन निर्माण मंत्री ने अब तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजा है.
*कार्रवाई के लिए तैयार रहें नेता प्रतिपक्ष*
अशोक चौधरी ने तेजस्वी को लीगल नोटिस भेजकर 10 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि जवाब नहीं मिलने की स्थिति में भवन निर्माण मंत्री कानूनी कार्रवाई करेंगे. मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना काम किया है. इससे मेरी छवि धूमिल हुई है. तेजस्वी को सोशल मीडिया से उस पोस्ट को हटा कर माफी मांगनी चाहिए. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
*समुदाय विशेष के लोगों को तेजस्वी कर रहे हैं टारगेट*
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम पर भी विचार कर रहे हैं. नीतीश कुमार की गैर-मौजूदगी पर बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी 2 महीने गायब थे. सीएम नीतीश एसएलबीसी की बैठक कर रहे हैं, यही कार्य संस्कृति है.

Related posts

पूसा में आशा कार्यकर्त्ता एवं फैसिलिटेटरों ने अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी परिसर में थाली बजाकर किया प्रदर्शन

ETV News 24

हसनपुर:-वार्षिक निरीक्षण के लिए थाना पहुंचे एसपी,थानाध्यक्ष को दिया कई निर्देश, क्षेत्र में शराब मिलने पर चौकीदार पर होगी कार्रवाई

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड में सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल

ETV News 24

Leave a Comment