ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने किये समीक्षात्मक बैठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड अन्तर्गत कुंडल1पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में आज मंगलवार के दिन समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया है बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ से संबंधित विभिन्न समस्या से जिलाधिकारी को अवगत करवाये है मौके पर उपस्थित कुंडल 1के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्रमनी सिंह उर्फ कारु सिंह ने कुंडल 1से राजघाट होते हुए कोल्हुआघाट तक पश्चमी तटबंध पर पिचिंग काली करण करने की मांग किया है वही उप प्रमुख रिंकू सिंह ने बंगरहट्टा पंचायत में बाढ़ के पानी आने पर दो से ढाई महीने तक जल जमाव लगे रहने पर फसल बर्बाद होने की शिकायत कर भरे हुए 2नहर को साफ सफाई कर पानी निकासी करवाने की मांग किया है।प्रखण्ड प्रमुख बिरजू साहू ने वर्षा होने पर तटबंध में रैन कट होने पर बालू के जगह मिट्टी भरने की मांग किया। विष्णुपुर क्योटहर पंचायत के मुखिया राम सोगार्थ यादव बाढ़ के समय पूरे रास्ता डूब जाने की बाते बताया है सालेपुर के मुखिया अशोक पासवान ने 2हजार एकड़ जमीन में पानी लगे रहने।हरदिया के पंचायत समिति विद्यानन्द राय ने दहिया वहा में नहर को बंद रहने से 200एकड़ जमीन के फसल प्रभावित होने की बात बताया है।साथ ही बस्तीपट्टी में आरईओ सड़क में 1किलोमीटर में काली करण संवेदक द्वारा नही किये जाने डीहा के मुखिया राम ललित राम ने बाढ़ के समय रास्ता अवरुद्ध होने पर नाव की व्यवस्था करवाने की मांग किया है।कुंडल2के समिति पति छोटे पासवान ने बाढ़ के पानी आने पर रास्ता अवरुद्ध होने की बात बताकर नाव की व्यवस्था की मांग किया।महरा के राम सागर यादव ने वारा चौक से ऐराजी लक्ष्मीनिया तक के सड़क में वर्षा होने पर आवागमन अवरुद्ध होने की शिकायत किया।जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया के प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने राजघाट से माहें तक पूर्वी तटबंध में तटबंध के मजबूती के लिये पक्कीकरण करने की मांग किया है।धनहो में बाढ़ के पानी निकाशी नही होने की बात रतन सदा ने बताया है।हसनपुर प्रखण्ड के औरा पंचायत के बैजनाथ झा ने नारी वहा को पुनर्जीवित करने की मांग किया भटवन के लोगो ने भटवन में नदी यानी तटबंध के अंदर में 3वार्ड और बाहर में 3वार्ड को बाढ़ के समय प्रभावित होने पर लोगो के परेसानी की बात बताकर बाढ़ के समय शौचालय और चापाकल व्यवस्था की मांग किया है।वारी के मुखिया जगरनाथ पोद्दार भी अपने पंचायत को बाढ़ से प्रभावित होने की बात बताया है।बैठक में डीडीसी संजय कुमार ,डीएसओ,रोसड़ा के एसडीओ ब्रजेश कुमार,सिंघिया सीओ अरुण कुमार आरओ रंजन बैठा ,सीडीपीओ सुनीता कुमारी एलएस सोनम प्रिया ,ललिता भारती बी ए ओ अशोक राम, प्रखण्ड संखिकीकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएम अंसारी,बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद ,बिजली जेई कुमार गौरव, पीओ मनरेगा डॉ प्रेम कुमार लाल,पीआरएस जितेंद्र कुमार,रौशन कुमार,हसनपुर पीओ अमरेंद्र कुमार बिथान पीओ अजय कुमार यादव बीडीओ जय किसन हेल्थ मैनेजर अर्जुन प्रसाद के अलावे कई कर्मी एवं अन्य प्रतिनिध उपस्थित थे।तथा थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल भी सुरक्षा में दल बल के साथ मुस्तैद थे।समीक्षात्मक बैठक से पहले जिलाधिकारी द्वारा शिवाजीनगर से लेकर कोल्हुघाट होते हुए राजघाट तक करेह नदी तटबंध का भी निरीक्षण किये है!

Related posts

माता देवरानी चिकित्सालय के डॉ माधुरी ने ऑपरेशन कर निकाला ढा़ई किलो का ट्यूमर

ETV News 24

दो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

नोखा प्रखंड में 7 भूमिहीनों के बीच वितरित की गई जमीन के कागजात

ETV News 24

Leave a Comment