ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

माता देवरानी चिकित्सालय के डॉ माधुरी ने ऑपरेशन कर निकाला ढा़ई किलो का ट्यूमर

डेहरी ऑन सोन रोहतास

स्थानीय मोहन बिगहा स्थित माता देवरानी चिकित्सालय के फिजिशियन सर्जन डॉ निर्मल कुमार सिंह के पुत्र डॉ आदित्य प्रकाश की पत्नी  डा ॅ माधुरी प्रकाश ने रोहतास जिले के नावाडीह ग्राम स्वर्गीय राम स्वरूप पासवान की 46 वर्षीय पत्नी सुनीता कुवंर का सफल ऑपरेशन कर लगभग ढाई किलो का मायोमा , बचेदानी, ट्यूमर निकाला। डॉ निर्मल कुमार सिंह की पुत्रवधू स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ माधुरी प्रकाश ने बताई कि मरीज सुनीता कुमार के पेट में बराबर दर्द रहता था अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि बच्चेदानी में गांठ ट्यूमर है जिसको बड़ा ऑपरेशन कर निकाला गया। वही डॉक्टर निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि मरीजो का हमारे माता रानी चिकित्सालय में इस तरह का ऑपरेशन कर कई ट्यूमर निकाले गए हैं उन्होंने बताया कभी हाल ही में अरवल जिले के एक मरीज का लगभग 3 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर निकाला गया था। ने बताया कि हमारे यहां अल्ट्रासाउंड एक्सरे की सुविधा के साथ-साथ दूरबीन विधि से ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। वही मरीज सुनीता कुवंर ने बताया कि मैं एक गरीब  विधवा महिला हूं ,हमेशा मेरे पेट में दर्द रहता था तथा बराबर खुन गिरता  रहता था। मुझे पता चला कि मोहन बीगहा के माता देवरानी चिकित्सालय के डॉक्टर निर्मल सिंह के द्वारा कम खर्च में ऑपरेशन कर ट्यूमर को निकाला जाता है जो आज बड़ा ऑपरेशन करके कम खर्चे में मेरा ट्यूमर को निकाल दिया गया डॉक्टर हमारे लिए भगवान के स्वरुप हैं।

Related posts

बिहार के समस्तीपुर तिहरे हत्याकांड का इंसाफ मंच की राज्यस्तरीय जांच टीम सोमवार को आधारपुर का दौरा करेगी- खुर्शीद खैर

ETV News 24

अतिक्रमण के दौरान सेमरी में तोड़े गये पाँच मकान

ETV News 24

पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूचि का हुआ प्रकाशन

ETV News 24

Leave a Comment