ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

अतिक्रमण के दौरान सेमरी में तोड़े गये पाँच मकान

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –– थाना क्षेत्र के सेमरी गाँव में जिला अधिकारी पंकज दीक्षित के निर्देश पर अतिक्रमण से बनाये गये मकान को ध्वस्त किया गया। विदित हो कि पूर्व मे सेमरी गाँव में अतिक्रमण के दौरान अंचलाधिकारी सूर्यजेश्वर श्रीवास्तव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 असलम सहित अतिक्रमण मुक्त कराने गये जेसीबी ड्राईवर पर जानलेवा हमला किया गया था।जिससे देखते हुए मंगलवार को पुनः उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार अतिक्रमण मे स्टे लगे मकान को पुनः तोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस बल की अधिक से अधिक टीम मौके पर देखी गई। बिहार सरकार के भूमि पर पाँच अवैध रूप से घर बना कर रह रहे घर को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया। मौके पर कार्यपालक दंण्डाधिकारी शिव चन्द्र राम, अंचलाधिकारी सूर्यजेश्वर श्रीवास्तव, करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल, कोचस थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एस आई गौतम कुमार , एस आई दिनेश शर्मा, एस आई राजअवतार राम सहित पुलिस बल के साथ महिला बटालियन की पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी का संभावित बिहार दौरा: मोदी भक्त कहते हैं कि मोदी आकर बिहार को सुधार देंगे, लेकिन मोदी ने 9 सालों में बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक तक नहीं की: प्रशांत किशोर

ETV News 24

देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को जेल

ETV News 24

Leave a Comment