ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

खोई हुई बच्ची मिली तीन साल बाद, बाल अधिकारिता विभाग के अथक प्रयास से अपने घर पहुंची

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शुक्रवार को बाल अधिकारिता विभाग जोधपुर राजस्थान के प्रयासों से 3 वर्ष पूर्व से खोई हुई बच्ची का पारिवारिक पुनर्वास किया गया। बालिका अपने पिता के साथ पंजाब में रहती थी, माता पिता मजदूरी करने हेतु पंजाब गये थे लेकिन बालिका रास्ता भटकने के कारण 3 वर्ष पूर्व जोधपुर राजस्थान रेलवे स्टेशन पहुंच गई। 3 वर्ष राजकीय बालिका गृह में प्रवेशित रही जिससे बाल कल्याण समिति जोधपुर व बाल अधिकारिता विभाग जोधपुर के प्रयासों से आज बालिका स्वस्थ्य, सुरक्षित व सकुशल अपने गांव सतमलपुर, थाना वारिसनगर, जिला समस्तीपुर में सतमलपुर पंचायत के मुखिया नसीमा खातून के समक्ष सौंपा गया। परिवार घर का पता लगाने में विशेष प्रयास रहे अर्जुन सिंह गहलोत, बाल अधिकारिता विभाग जोधपुर व राजस्थान पुलिस विभाग जोधपुर कमिशनरेट से महिला कांस्टेबल भारती गलहोत, महिला कांस्टेबल सुनीता व पुरुष कांस्टेबल श्रवण राम के अथक प्रयासों से समस्तीपुर काशीपुर मोहनपुर सारे जगह घूमते हुए वारिसनगर जाते हुए चंदौली में रुककर पूछताछ करने एवं जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता बेलाल राजा से सम्पर्क कर बालिका सही जगह पहुंच गई। बच्ची को देखने एवं मिलने के बाद सतमलपुर वार्ड संख्या 12 निवासी सुरेश राम का पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। खोई हुई बच्ची लविता कुमारी के परिजन बेलाल राजा को दुआएं दे रहे थे। मौके पर पंचायत समिति सदस्य शम्स तबरेज, शंभू ठाकुर, नरेश पंडित, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

शहर में 16 जगहों पर अलाव की व्यवस्था बहाल

ETV News 24

योग एवंम प्राकृतिक चिकित्सा का भवय शुभारम्भ रॉयल सिद्धार्थ गार्डेन विवाह भवन प्रांगण में प्रारम्भ किया गया

ETV News 24

बिजली के करेंट लगने से एक कि मौत,दो घायल आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ETV News 24

Leave a Comment