ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाल शोषण के खिलाफ बच्चों, महिलाओं तथा अभिभावकों के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। बेला एवं आधारपुर पंचायत में आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा बाल शोषण के खिलाफ बच्चों, महिलाओं तथा अभिभावकों के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एमएसडब्ल्यू की छात्रा नंदिता रानी ने अपने इंटर्नशीप के दौरान जिले के ख्याति प्राप्त संगठन अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा बाल शोषण के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की गहन अध्ययन किया। उन्होंने संस्था के निदेशक देव कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों एवं समुदाय के लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने कही कि बाल शोषण एक सामाजिक अभिशाप है। लोगों को अपने सोच को बदलना होगा तथा सभी को मिलकर प्रयास करने से ही बाल शोषण पर काबू पाया जा सकता है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के लिए संस्था की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया। संस्था के निदेशक श्री कुमार ने कहा कि बाल शोषण एक गंभीर अपराध है। जिसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ कोई जानबूझकर शारिरीक, मानसिक, भावनात्मक या यौन शोषण करता है या प्रताड़ित करता है तो केंद्र सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत करने पर त्वरित संज्ञान लिया जाता है। उन्होंने “लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012” पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर कोर्डिनेटर सोनेलाल ठाकुर, एचएम प्रमोद कुमार ठाकुर ने भी बाल शोषण के बारे में विस्तार से बताया।

Related posts

विवेक-विहार मुहल्ला में न सफाई और न ही कूड़े का उठाव होता, मुहल्लावासी करेंगे आंदोलन- सुरेंद्र

ETV News 24

कामेश्वर नाथ तिवारी को रोहतास के नये सिविल सर्जन के पदभार ग्रहण करने पर भीम आर्मी रोहतास टीम ने अंगवस्त्र देकर किया समानित

ETV News 24

राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया मूतक परिवार को 25000 हजार कि आर्थिक मदद

ETV News 24

Leave a Comment