ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया मूतक परिवार को 25000 हजार कि आर्थिक मदद

बादल हुसैन
मधुबनी जयनगर ,गरीबों के बिच उन्के दूख दर्द और मदद के लिए हमेंश चर्चा में रहने वाला नेता जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को कोन भूल सकता है। जिन्के दरीया दीली कि चर्चा लोगों में हमेशा रहता है,लाँकडाउन के इस दौर में परेशान लोगों की लगातार मदद कर रहे,मधेपुरा के पूर्व सांसद के आवास पर सुबह से जरुरतमंदो की भीड़ लग जाती है,इनमें अधिकतर वैसे लोग होते है जो प्रवासी बिहारी के तौर पर बाहर से आए हुए है और अलग अलग रोजगार से जुडे़ हुए है,पप्पू यादव न सिर्फ इन लोगों को खाने पीने की समान दे रहे है,बल्कि उन्हें आर्थिक मदद भी कर रहे है,बिते दिन बिहार के मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड के खोना गावं निवासी उमेश कुमार पासवान के तिता राजकुमार पासवान उर्फ डोमा पासवान की मौत हो गई थी,वह वीरता में नया प्राथमिकता विद्दालय कोरंटाइन सेंटर में रह रहे थे,जहा भूख और प्रशासन के द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण उन्की मौत हो गई थी,उन्की परिवार को लाचारी को देखते हुए,सनिवार को जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में पूर्व मुखिया हरिनारायण सहनी,बुझ जिवी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष संतोष झा,हरलाखि प्रखंड अध्यक्ष कर्मबीर,आशुतोष,पूर्व सरपंच मो0 कैसर ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी से उन्के पटना आवास पर मिले,जहां पप्पू यादव कि दरीया दिली को देख कर लोगं दग रह गये प्प्पू जी ने मूतक के पुत्र उमेश कुमार पासवान,को 25000 हजार रुपये की आर्थिक मदद की,ताकि वह अपनी जीवन की शुरुआत फिर से कर सके, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी हम ऐसे लोगो कि मदद करते रहे गे,हर जरुरतमंदो के लिए मेरा दरवार खुला हुआ है।

Related posts

जमीनी विवाद में मारपीट एक की अस्पताल में मौत

ETV News 24

मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे दो उचक्के गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत सिमरी मैं जमीन विवाद को लेकर अपने सगे भाइयों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई जिसमें गोली चलने से भाई की मौत हो गई

ETV News 24

Leave a Comment