ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

शहर में 16 जगहों पर अलाव की व्यवस्था बहाल

संवाददाता राजू कुमार
नोखा। भयंकर ठंड को देखते हुए नगर पंचायत नोखा ने शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है। अलाव को तापकर मंगलवार को लोग हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत पाते रहे। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने कहा कि शीतलहर और ठंड को देखते हुए शहर में फिर से अलाव की व्यवस्था बहाल की गई है।
मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के 16 जगहों पर अलाव की व्यवस्था बहाल की गई। नासरीगंज मोड़ के पास, महावीर मंदिर, डोमन पट्टी, बस पड़ाव के पास,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पोस्ट ऑफिस गेट के पास, थाना मोड़, पश्चिम पट्टी दुर्गा चौक, मीट मार्केट, रेलवे स्टेशन, बाई पास मोड़ हाई स्कूल के पास, सूर्य मंदिर, बुद्धन चौधरी स्कूल गेट, मुसहर टोली सहित सभी मुख्य चौक चौराहे और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों के पास अलाव की व्यवस्था कराई गई। अलाव जल रहा या नहीं उसका औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में पाया गया सभी 16 जगहों पर अलाव जल रहे थे। अलाव तापकर ठंड से लोग राहत पा रहे थे। उन्होंने कहा कि ठंड में लोगों को राहत देने के लिए अलाव के अलावा जरूरतमंद लोगां को मुफ्त में कंबल का भी वार्ड वाइज वितरण किया गया है।

Related posts

दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, कर दी गोली मारकर हत्या

ETV News 24

हम ने मनाया पांचवा स्थापना दिवस

ETV News 24

भूमि अधिग्रहित किसानों को मिले रोजगार

ETV News 24

Leave a Comment