ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

भूमि अधिग्रहित किसानों को मिले रोजगार

सासाराम

एनटीपीसी नवीनगर में भूमि अधिग्रहित किसानों के परिवारो के एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराई जाए। इस बावत आप के पंचायती राज जिला प्रभारी गुलाम कुंदनम ने एनटीपीसी प्रबंधक को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि एनटीपीसी के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उनका पुश्तैनी कृषि रोजगार छीन गया। उनके पास कमाई का कोई ठोस साधन नहीं रह गया है। हालांकि कंपनी ने कुछ किसानों के परिजनों को रोजगार उपलब्ध कराया है। लेकिन यह नाकाफी है। एनटीपीसी प्रबंधन को चाहिए कि उन्होंने जिन किसानों से जमीन ली है, उनके परिवारों के कम से कम एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि विद्युत संयंत्र के लिए जमीन देने वाले किसानों के परिजन रोजगार के लिए कंपनी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Related posts

चौंकिये मत, यह मोतीपुर वार्ड-17 स्थित पेड़-पौधे से लिपटा दोनों चालू ट्रांसफार्मर है- सुरेंद्र

ETV News 24

बिहार में जातीय जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक बरकरार रखने पर प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार पर किया तंज, कहा – मैंने तो पहले ही कहा था, जातीय जनगणना राज्यों के अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं

ETV News 24

हरित जीविका – हरित बिहार के मॉकड्रिल में बांटे गए 540 पौधे अवगिल गांव में

ETV News 24

Leave a Comment