ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

हरित जीविका – हरित बिहार के मॉकड्रिल में बांटे गए 540 पौधे अवगिल गांव में

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अवगिल गांव में जिला प्रशासन के निर्देशन में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, जीविका, शेखपुरा सदर द्वारा हरित जीविका, हरित बिहार अभियान के तहत जीविका दीदियों द्वारा फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम का मॉकड्रिल किया गया जानकारी देती हुई जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बताया कि, इस अभियान के तहत सर्वप्रथम अवगिल चांडे मध्य विद्यालय परिसर में ग्रामी पुरूष-महिलाओं को इस अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया और जल जीवन हरियाली के तहत लगाए जा रहे वृक्षों की देखभाल का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि, जिलाधिकारी इनायत खान, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से समय-समय पर इस बाबत जीविका शेखपुरा इकाई दिशा निर्देश प्राप्त करती आई है। इसके मद्देनजर आज वन विभाग के माध्यम से प्राप्त फलदार पेड़ों का वितरण एवं पौधारोपण एक त्योहार की भाँति मनाया गया और गांव के महंत पुजारी, बुजुर्ग, नवयुवकों, जीविका दीदियों द्वारा पौधरोपण कर इसकी देखभाल का संकल्प लिया गया। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव में स्वच्छ हवा के साथ साथ स्वास्थ्य एवं पोषण की देख भाल के लिए फलदार वृक्ष सही है, इससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर ऐक्शन ऐड के जिला समन्वयक प्रणव, जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक निरंजन कुमार, रवि केशरी, आनंद शंकर, सौरव आनंद, संजीव कुमार वर्मा, संगीता एवं अन्य परियोजना कर्मियों के साथ-साथ संबंधित गांव की कैडर एवं ग्रामीणों के समक्ष उस पंचायत की सभी 540 जीविका दीदियों को पौधा वितरित किया गया।

Related posts

कुत्तों के झुण्ड ने गर्भवती हिरणी व हिरण को काट कर किया जख्मी

ETV News 24

स्वच्छ गांव -गौरव हमारा” अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

बरही दुर्गा मंदिर में अखंड हरि कीर्तन का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment