ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

नाली में बह गए तीस लाख रुपए

करगहर/रोहतास

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के तहत जनप्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को करोड़ों रुपए आवंटित किए गए। लेकिन, नागरिकों की सुविधाओं को दरकिनार करके राशि की बंदरबांट कर ली।

नागरिकों ने बताया कि बाजार के रिहायशी मकानों से निकले गंदे पानी निकासी के लिए छह माह पूर्व निर्मित नाली निर्माण के साथ ही ध्वस्त हो गई। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बाजार से सिरसियां पुल तक नाली के निर्माण कार्य के लिए तीस लाख रुपए खर्च किए गए। जो बनने के साथ ध्वस्त हो गई। सासाराम चौसा पथ के किनारे घटिया सामग्रियों से निर्मित नाली के निर्माण में व्यापक अनियमितता की गई है। इसकी शिकायत बीडीओ से कई बार की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कई लोगों ने कहा कि सारे रुपए नाली में बह गए। अब डीएम से जांच की मांग की जाएगी।

Related posts

अनिकेत के हत्यारे पुलिस पकड़ से बाहर हत्या के1 महीने 14 दिन बीते परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

ETV News 24

सिमेंट फैक्ट्री में हाईबा से कुचलकर ड्राईवर की मौत, स्थानीय लोगों ने काटा बबाल

ETV News 24

शिव मंदिर प्रांगण में श्री गणेश की भव्य पूजा का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment