ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नवबिहान सेवा सोसायटी द्वारा चलाया गया साक्षरता अभियान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर/ नव बिहान सेवा सोसायटी की द्वारा करीब 250 निरक्षर महिलाओं बीच सामाग्री ग्रामीण महिला साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत लेखन सामग्री बांटा गया। वार्ड नं 5 एवं वार्ड 10 दलित वाहुल्य क्षेत्र वार्ड में यह अभियान चलाया गया जितवारपुर निजामत में तीन महीने सघन प्रयास एवं 5 प्रशिक्षिकाओ के मेहनत से 90 महिला को साक्षर बनाने में कामयाब रहे। वार्ड नं 5 में 33, वार्ड नं 10 में 57 महिलाओं को साक्षर बनाया गया, 5 प्रशिक्षिका को नव बिहान सेवा सोसायटी की ओर से प्रशस्ति पत्र तथा प्रत्येक को 1000/- रूपए उनके सहभागिता के लिए प्रोत्साहित राशि के तौर पर दिया गया। इस कार्यक्रम में डा० गायत्री कुमारी (चीफ कॉर्डिनेटर)ने मुख्य भूमिका निभाई है,उन्हें भी सम्मानित किया गया है, उक्त जानकारी सोसाइटी के सचिव चंदेश्वर रॉय ने प्रेस को दी!

Related posts

मधुबनी में कई घरों में घुसा वारिष का पानी

ETV News 24

भारत के आत्मा है अन्नदाता किसान-त्रिपुरारी झा

ETV News 24

अवैध बालू डंपिंग और कोयला पोढा कारोबार के खिलाफ रोहतास पुलिस-प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

ETV News 24

Leave a Comment