ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नौआचक, भागवतपुर और बलभद्रपुर महिषी गांव के जरुरतमंद परिवारों के बीच किया ग़या

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- *क्राई-“चाइल्ड राइट्स एण्ड यु”* के सहयोग से कोविद-19 सहायता कार्यक्रम अंतर्गत राशन सामग्री का वितरण सरायरंजन प्रखण्ड के नौआचक, भागवतपुर और बलभद्रपुर महिषी गांव के जरुरतमंद परिवारों के बीच किया ग़या। मौके पर जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलु, आस वेलफेयर सोसाइटी के मनीष कुमार, रेलवे ट्रेड युनियन के संतोष कुमार निराला, अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के जीवछ सादा, प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान, हरिहर राम, चाइल्ड लाईन, समस्तीपुर सब सेंटर, पटोरी के टीम लीडर कौशल कुमार, अंजु कुमारी, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के रविन्द्र पासवान, बलराम चौरसिया, वीणा कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, ललिता कुमारी, किरण कुमारी, प्रैक्सिस की फैसिलिटेटर वीभा कुमारी, अकाउटेंट श्वेता कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की दीप्ति कुमारी, सचिव सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Related posts

चोरी की पिकप के साथ घटना मे शामिल 4 अपराधियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

होमियोपैथिक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ निहारिका चौबे का कहना है कि सरकारी और निजी डॉक्टर एक साथ मिलकर काम करेंगे तो रोगियों को अतिशिघ्र लाभ मिलेगा

ETV News 24

मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों को पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान ने किया सम्मानित

ETV News 24

Leave a Comment