ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डी एम और एस पी ने बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन को लेकर बैठक किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-बाबा केवल धाम राजकीय मेला में सड़क की मरम्मत कराना आवश्यक है इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर को कार्यक्रम आयोजन के पूर्व उक्त सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य दिनांक 4 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था, समीक्षा में आरसीडी कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि मरम्मत कार्य कराया गया है।

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालय एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पानी का टैंकर की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित की गई है।

कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन समस्तीपुर को विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यकता अनुसार ड्रॉप गेट बैरिकेडिंग कार्य कराया जा रहा है।

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर दलसिंहसराय को अपने स्तर से विद्युत उपकरण, खुले तार अथवा अन्य विद्युत दोष ठीक कराया जा रहा है, साथ ही पदाधिकारी को प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य विद्युत उपकरण की सुरक्षा प्रमाण पत्र भी समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा बाबा केवल धाम राजकीय मेला के अवसर पर आने वाले वाहनों के ठहराव हेतु पार्किंग स्थल का चयन किया गया है।

नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि बाबा केवल धाम राजकीय मेला के दौरान साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में डस्टबिन आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण भवन प्रमंडल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि निर्धारित मापदंड के अनुसार त्रुटिहीन सुदृढ़ हेलीपैड, बैरिकेडिंग, मंच आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला अग्निशमन प्रभारी समस्तीपुर बाबा केवल धाम मेला इंद्र वाड़ा में पर्याप्त संख्या में अग्नि शाम वाहन तैयार स्थिति में रखेंगे और जल आपूर्ति के श्रोत की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

अंचल अधिकारी मोरवा सरायरंजन द्वारा निर्देशानुसार पर्याप्त संख्या में गोताखोर की व्यवस्था की गई है।

अधीक्षक मद्य निषेध समस्तीपुर को निर्देश दिया गया है कि मेला समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध शराब के कारोबारियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे ताकि मेला परिसर में मद्य निषेध का कड़ाई से पालन किया जा सके।

बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम स्थल की पूर्व तैयारी, चिकित्सा शिविर, पेयजल व्यवस्था, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, साफ सफाई, आमंत्रण कार्ड की छपाई/वितरण, फ्लेक्स/बैनर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वाहन की व्यवस्था, सीटिंग प्लान, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था, अग्निशाम, मधनिषेध, सड़क मरम्मती आदि कार्यों की कार्योजना के अनुसार समीक्षा की गई।

सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्व का समय निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था सीसीटीवी की व्यवस्था वाच टावर का निर्माण तोरण द्वार का निर्माण आदि हेतु नजारत उप समाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को संयुक्त रूप से दिया गया।

आमंत्रण पत्र का प्रारूप, स्मृति चिन्ह, ब्रोशर निर्माण का अनुमोदन सर समय जिलाधिकारी से कराने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता एवं अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा कार्यक्रम क्षेत्र में यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है, जिसे विज्ञापन के रूप में दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा।

Related posts

बरही में जागृति महिला मंडल ने किया कंबल वितरण

ETV News 24

बिजली विभाग के मीटर रीडर कर्मी के इलाज के दौरान मौत

ETV News 24

दक्षिण बिहार से दीपक निषाद को विधान परिषद के सदस्य मनोनीत करने की मांग

ETV News 24

Leave a Comment