ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

मधुबनी में कई घरों में घुसा वारिष का पानी

मधुबनी
बादल हुसैन
पिछले साल बारिश से कई महीनों तक तलाब बनी रही बिहार के मधुबनी जिला इस बार भी जलभराव का नरक भोगने वाली है।इस बात का ट्रेंलर सोमवार को देखने को मिल गया।बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान है और जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।मधुबनी शहर में कई लोगो के घरो में बारिश का पानी घुस गया।जिससे बुजुर्ग दंपति सहित लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।सुत्रो ने बताया कि यहाँ के तीन कैनालौ की उडा़ही एवं मास्टर प्लान के साथ काम करने के लिये करोडो़ की राशि आई हुई है।लेकिन धरातल पर कोई ठोस काम नही दिख रही है।मधुबनी नगर परिषद तो बौना बनकर रह गयी है।यहाँ हर योजना में लूट खसोट मची हुई है।जिसका दासता खुद घुसे घरों में पानी बयां कर रही है।शहर के संतूनगर लोहरसारी गदियानि मुहल्ला में कई घरों में बारिष का पानी घुसने के कारण कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बुजुर्ग दंफति मिथिलेश कुमार सिंहा ने बताया कि वह खुद बीमार है और उनकी पत्नी उनका देखभाल करती है।लेकिन उनके घरों में भी वारिष का पानी घुस गया है जिससे उन्का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।गंदे पानी की निकासी न होने के कारण यहाँ वारिष का पानी जम गया है।वही स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोशित है।

Related posts

ताजपुर में रेल लाईन की मांग पर प्रदर्शन 22 जून को- राम कुमार

ETV News 24

शाखा डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू

ETV News 24

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना दो के तहत पंचायत बार कैंप का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment