ETV News 24
देशबिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में बाजार के मुख्य सड़क गढ्ढे एवं पानी में तब्दील

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित मुख़्य बाजार की है।
बाजार के युगल,एवं पंचमुखी,चौक के दुकानदारों एवं जनता ने बताया की यहाँ कई वर्षों से सड़क की ये स्थिति है।
थोड़ी ही वारिस क्या होती है की पानी एवं कचड़े का जमावड़ा लगा रहता है।
साथ ही प्रत्येक दिन साईकिल वाले, बाईक वाले,रिक्शा वाले, पाँव पैदल वाले महिला,पुरूष,एवं बच्चे,गढ्ढे में गिर जाते हैं।
खतरा हरदम बना रहता है।
कभी भी किसी भी वक्त दुर्घटना होने पर किसी की मौत भी हो सकती है।
एक महिला की पैर भी टूट चुका है।
वहीं मेलाग्राउंड के दुकानदारों एवं जनता ने बताया की मेलाग्राउंड सड़क किनारे में प्रतिदिन गुदरी हाट,के साथ मवेशी हाट,सब्जी हाट,लगती है।
इसी रास्ते से विद्यार्थी, कॉलेज भी जाते हैं।
वहीं कई मंदिरों भी है श्रद्धालुओं का भी आना जाना लगा रहता है।
प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है।
साथ ही जनता ने ये भी बताया की यहाँ के मुखिया प्रतिनिधि, हो या विधायक हो, या सांसद हो कोई भी कभी देखने नहीं आता है।
वहीं पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए ये भी बताया की वो लोग भी देख के अंजान बने हुए हैं।
अगर देखता तो मुख्य बाजार की ये स्थिति बद से बदतर नहीं रहती।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज में मुख्य बाजार की स्थिति सुधरती है।
सुधरती भी है या नहीं।
या बात को दबा दिया जाता है।

Related posts

महामारी के बावजूद के आई.आई.टी. में रिकॉड प्लेसमेंट

ETV News 24

बिथान पुलिस की सक्रियता से गाँव से शराब की खेप बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

चोरी कर बिजली का उपयोग करने वाले आधा दर्जन लोग धाराये, एवं सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment