ETV News 24
खगड़ियाबिहार

जिला पदाधिकारी ने हसुआ से तांबा पर फीता काटकर फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन का किया उद्घाटन , हुए मूर्खाधिराज की उपाधि से सम्मानित

खगड़िया

आपसी प्रेम शांति सद्भाव भाईचारा सामाजिक सौहार्द के रूप में मनायें होली – डीएम

रेडक्रॉस सोसाइटी ख़गड़िया सभागार में 46 वां फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन अरुणोदय सांस्कृतिक मंच व बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद व ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डा.आलोक रंजन घोष द्वारा हसुआ से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी अमित अनुराग, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राम , योजना कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार वर्मा,
तथा सफल मंच संचालन उद्घोषक देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव व समाजसेवी सुरेश पोद्दार ने स्वागत संबोधन आगत अतिथि को किया।
सम्मेलन में जिला पदाधिकारी को मूर्खाधिराज का ताज मिला तो अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाओ मूर्खाधिपति तो आरपीएफ इंस्पेक्टर को फरकिया स्टेट महामूर्ख का ताज मिला । कार्यक्रम में अतिथियों व युवाओं को अनेक मूर्खो की उपाधि करोड़पति मूर्ख, कोरोना मूर्ख, मास्क लगाओ मूर्ख, अकेले रहो मूर्ख , प्रेम करो मूर्ख,पावर दिखाओ मूर्ख, पानी बचाओ मूर्ख, वृक्ष लगाओ मूर्ख,बाबा मूर्ख, राम राम मूर्ख,सुई लगवाओ मूर्ख,सम्पादक मूर्ख, कवि मूर्ख, मैजमा लगाओ मूर्ख, बजाओ मूर्ख,आपसी रखो मूर्ख, बेटी पढ़ाओ मूर्ख आदि उपाधि के ताज से नवाजा किया गया।
सम्मेलन में पारम्परिक लोक गीत, नृत्य,हास्य व्यंग,कवि गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली हुड़दंग पर हंसने व हंसाने तथा हास्य एवं व्यंग्य का लम्बी दौर चली। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने होली का पर्व आपसी प्रेम शांति सद्भाव भाईचारा सामाजिक सौहार्द के रूप में मनाने का से अपील किया साथ ही शराब एवं विवाद मुक्त होली , उमंग उत्साह उल्लास पूर्वक मनाने का अपील किया। उन्होंने खगड़िया जिला वासियों को होली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिए।
मंच संचालन करते हुए महामूर्ख सम्मेलन के महासचिव किरण देव यादव ने विगत 46 वर्षों का ऐतिहासिक सफरनामा प्रस्तुत करते हुए सरकार एवं प्रशासन से सहयोग का अपील किया, कहा कि व्यस्ततम जिंदगी से अलग हटकर इस कार्यक्रम से आह्लादित आनंदित उल्लासित हो तनाव मुक्त होते हैं, तथा दीर्घायु जीवन पाते हैं।
कार्यक्रम में पांडव ठाकुर ,उमेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, मक्खन शाह ,डॉक्टर कमल किशोर यादव ,प्रद्युम्न कुमार पिंटू कुमार, गौतम कुमार, राकेश कुमार ,महेश शर्मा ,चम्पा रॉय,इशरत खातून गुलशन खातून ,सीमा देवी , शांति देवी सुखनंदन पासवान , सूर्यनारायण पासवान , वासुदेव प्रसाद विधाता, राहुल दीवाना, चंद्रशेखर मंडल आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए तथा सूर लय ताल एवं गीत संगीत के नृत्य में देर रात तक झूमते रहे।
कार्यक्रम में डेंजरस डांस एकेडमी के मास्टर सुमित कुमार के निर्देशन में आनंद कुमार, आदर्श कुमार ,वर्षा रानी अनुष्का ,राधिका ,दीपिका आदि का प्रस्तुति ने तालियां बटोरी।
कार्यक्रम लोकगीत संगीत नृत्य रिकॉर्डिंग डांस हास्य व्यंग्य कवि गोष्ठी होली गीत होली हुड़दंग एवं हंसोड़ आंदोलन जिंदाबाद के नारों के साथ महामूर्ख सम्मेलन होली मिलन समारोह का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम में लोक संस्कृति को अक्षुण रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जगदूत के एंकर सुरेश नायक, रिपोर्टर्स प्रभु जी ,कौशल जी, धीरज जी आदि ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

तलवारबाजी में सरैयां के अनवार ने जीता कास्य पदक

ETV News 24

आमरण अनशन के चौथे दिन आक्रोशित शिक्षकों ने निकाला डीईओ,पूर्वी चम्पारण का शव यात्रा

ETV News 24

नए वर्ष के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे सभी शहरवासी

ETV News 24

Leave a Comment