ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

नए वर्ष के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे सभी शहरवासी

नए वर्ष के आगमन व् पुराने वर्ष के अलविदा को लेकर नई युवा पीढ़ी के लोगों में ख़ुशी की लहर है

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

नये वर्ष 2021 के आगमन को लेकर जशन और बेहद खास यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी के साथ शहरवासी अपने अपने कार्यों में जुट गए हैं। साथ ही साथ आपको बताते चलें की पुराने वर्ष को अलविदा भी करना है तो सभी लोग ख़ुशी ख़ुशी अलविदा करेंगे क्योकिं हर साल आता जाता लगा रहता है। शहर व् ग्रामीण क्षेत्रों के लोग काफ़ी तेजी के साथ अपने कदम को आगे बढ़ा रहे हैं इसलिए बाजारों में भी चहल पहल बढ़ गई है। ग्रिटिगं कार्ड के दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं। हर तरफ एक ही उम्मीद है कि नए वर्ष को किस तरह से मनाया जाए। इसलिए चारों तरफ नए वर्ष को लेकर सभी में हर्षोल्लास के साथ जशन्न् मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। खासकर युवायों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। युवा युवती अभी से ही अपना मोबाइल रिचार्ज करा रहे हैं ताकि नए वर्ष में समाप्त न् हो जाए। तो वहीं ख़ुशी कुमारी, भुमिति कुमारी, खुशबू, उपेंद्र, योगेंद्र, और देवेंद्र की माने तो लोगों के ये कहना है कि इस साल कोरोना की वजह से किसी भी पर्व को ख़ुशी के साथ जमकर नहीं मनाया गया है न् ही पूरे रीती रिवाज़् के साथ मनाया गया है इसलिए इस वर्ष कोरोना का अब इतना भय भी किसी को नहीं है साथ ही साथ नए वर्ष भी कुछ दिनों बाद आने वाला है इसलिए नए वर्ष की आगमन पर बड़े ही धूम धाम के साथ मनाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी हो रही है साथ ही साथ कोरोना सन्क्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी को अपने अपने ढंग से इस वर्ष को ख़ुशी के रूप में मनाने की लिए दूर तक मिलो दूर घूमने भी जाते हैं जैसे कि रोहतास जिला में आपको बताते चलें की अभी फिलहाल में ही माँ तुतला भावानी में झूला बनाया गया है काफी मनमोहक् दृश्य है। जहां लोग हज़ारों की संख्या में पार्टी करने के लिए तुतला जाते हैं। आज कल इतना समय नहीं होता है किसी के पास की लोग दूर दराज से जाकर किसी को नए साल की बधाईयां एवं शुभकामना दे दे इसलिए अब सभी के पास समार्ट फोन अवेलेबल हैं जिसको लेकर लोग मिलो दुरो तक अपना संदेश मोबाइल के माध्यम से भेज देते हैं। शुक्रवार के आधी रात के बाद से नए साल की शुभकामना एवं बधाईयां संदेश के रूप में भेजे जाने लगते है।

Related posts

शत प्रतिशत वैक्सीन दिलाने के लिए किया गया बैठक

ETV News 24

कोरोना को हरा कर काम पर लौटे भोजपुर एसपी

ETV News 24

विधायक राम बालक सिंह ने निकाला जागरूकता रैली

ETV News 24

Leave a Comment