ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

तलवारबाजी में सरैयां के अनवार ने जीता कास्य पदक

तिलौथू (रोहतास)
तिलौथू प्रखंड के सरैयां गांव के निवासी सब्बर हुसैन के पुत्र अनवार हुसैन ने उड़ीसा के कटक में 22 वें अंडर-14 की तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप ग्रुप तलवारबाजी की प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता है। बताते चलें कि तिलौथू प्रखंड के सरैयां गांव के 11 वर्षीय अनवार हुसैन ने महाराष्ट्र की टीम की ओर से तलवारबाजी की प्रतियोगिता में उड़ीसा के कटक में तीन दिवसीय नेशनल तलवारबाजी में कास्य पदक जीता है। अनवार की इस उपलब्धि से सरैया व तिलौथू प्रखंड के लोगों में काफी खुशी है।

परिजनों के मुताबिक 11 वर्षीय अनवार हुसैन ने ऐसे दर्जनों नेशनल, इंटरनेशनल तथा डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में अवार्ड जीता है। उसके पिता सैयद सब्बर हुसैन व माता साजी खातून दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अनवार महाराष्ट्र में ही सीवुड न्यू मुंबई पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में क्लास छठी में पढ़ता है। उसकी मां साजी ख़ातून ने ही तलवारबाजी का हुनर सीखने के लिए उत्प्रेरित किया था। अनवार की मां अपने बेटे को मुंबई में रखकर तालीम दिला रही है। जबकि उसके पिता सब्बर हुसैन तिलौथू प्रखंड के सरैयां गांव में रहते हैं।

Related posts

समस्तीपुर:शिक्षाविद् जर्नादन राय का निधन

ETV News 24

खेग्रामस की बैठक में नल जल में कार्य करवाकर मजदूर को भुगतान नही देने को लेकर जताया रोष

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में राजकीय विद्यालय निजी विद्यालयों में मां शारदे की विदाई धूमधाम से की गई

ETV News 24

Leave a Comment