ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

खेग्रामस की बैठक में नल जल में कार्य करवाकर मजदूर को भुगतान नही देने को लेकर जताया रोष

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूसा प्रखंड के देवपार पंचायत में शनिवार को खेग्रामस की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने की।बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व अतिथि जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार मौजूद रहे।बैठक में मुख्य रूप से कुबौली पंचायत के वार्ड संख्या 2 में नल जल योजना में मजदूर से कार्य करवाकर भुगतान नही देने को लेकर रोष व्यक्त किया गया।वही पार्टी के महाधिवेशन व लेवी नवीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा की कुबौली पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मजदूर संजीत कुमार से नल जल योजना में कार्य कराकर भुगतान नही करना अत्यंत दुखदाई ही नही गरीब की हकमारी है।उन्होंने अभिलंब संजीत कुमार द्वारा किए गए नल जल में कार्य की भुगतान राशि देने की मांग प्रखंड प्रशासन से की अन्यथा आंदोलन करने पर बाध्य होने की चेतावनी दी।वही उन्होंने कहा की पार्टी के महाधिवेशन में पूसा प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।वही बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने कहा की प्रखंड में गरीब मजदूरों की हकमारी की जा रही है।मजदूरों से कार्य करवाकर भुगतान नही दिया जाना मजदूर का शोषण है। अगर मजदूर के द्वारा किए गए कार्य की भुगतान अविलंब नही किया जाता है तो खेग्रामस इसको लेकर आंदोलन करेगी ।मौके पर संजीत कुमार,गायत्री देवी, कृष्णा देवी,निर्मला देवी,दिपुल देवी,सन्नी कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार रखे।

Related posts

चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज मे मुफस्सिल थाना मे लिया गया ऑनलाइन रिश्वत

ETV News 24

बाईक सवार हथियारबंद बदमाशों ने, बाईक सवार युवक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर

ETV News 24

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर, महिला शिक्षिका की मौत, बेटा हुआ घायल, बेटे का सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज, हादसे के 4 घंटा बाद भी सदर अस्पताल नहीं पहुंची पुलिस

ETV News 24

Leave a Comment