ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पंचायत सरकार की अनोखी पहल, समस्याओं का समाधान घर बैठे ही करने को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विद्यापतिनगर में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की अवधारणा को जनोपयोगी बनाने को लेकर प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना
पंचायत सरकार ने पंचायत की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अनोखी पहल शुरू की है।इस बाबत बढ़ौना मुखिया कुणाल कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर अपने पंचायत की जनता की समस्या के निदान हेतु  एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पंचायत की सरकार आपके द्वार के लिये एक हेल्प नंबर 8936891193 ग्रामीणों को जारी कर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों की समस्याओं के निदान के लिये पंचायत की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। ताकि पंचायत वासियों की सभी समस्याओं का समाधान व सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें घर बैठे ही उपलब्ध हो।  इसे लेकर ग्राम प्रतिनिधियों की एक कमिटी बनायी गयी है। इससे जटिल समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट हो पाएगा। जनता की समस्या का  समाधान कर उनके घर तक योजनाओं का लाभ  पहुंचाया जाएगा। समस्या को लेकर सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप या कॉल कर शिकायत कर सकेंगे। जिसका समाधान जल्द की जाएगी। प्रेसवार्ता में मुखिया लालबाबू दास,कमेटी के सदस्य आनंद कुमार माधव,राकेश ठाकुर,राम नरेश चौधरी,अमित ठाकुर,सुष्मित चौधरी,विक्की गुप्ता,अभिराम कुंवर,रजनीश कुंवर,दीपक कुमार,गुलशन कुंवर,गौतम कुमार,बिपीन
कुंवर,जनार्दन,रमेश,मुरारी,संजीत,सुमित,अमित,विक्रांत,पंकज,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

जेएनयू में फूड फासिज्म को लेकर एबीवीपी का हमला चिंताजनक- धीरेंद्र झा

ETV News 24

सीआरपीएफ महिला जवान पति के लंबी आयु के लिए कर रही मधुश्रावणी पूजा

ETV News 24

वेलवाधार में कार्य नहीं रुकी तो होगी बड़ी आंदोलन : रामचंद्र

ETV News 24

Leave a Comment