ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जीवन को सफल बनाने में मददगार होंगे स्वामी विवेकानंद के वैचारिक दर्शन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई।

ग्रामीण छात्रों एवं युवाओं को संबोधित किया गया।संबोधन में स्वामी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया गया। उनके विचारों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।

अखिल भारतीय पुनर्जागरण मंच के उद्योग प्रमुख गौरव शर्मा, शिक्षा प्रमुख राजीव प्रसाद, स्वास्थ प्रमुख कृष्णा कुमार एवं संगठन के सदस्यों ने विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। युवाओं ने विवेकानंद जी के विचारों पर चलने की शपथ ली। पुनर्जागरण मंच के सदस्यों ने समाज में स्वामी जी के विचारों पर जागरूकता लाने के संदेश भी दिए। स्वास्थ प्रमुख कृष्णा कुमार ने कहा कि विवेकानंदजी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का गौरव बढ़ाया। आज की युवा पीढ़ी को स्वामीजी के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ एन.के. आनंद, अजीत कुमार, कुंदन कुमार, मंजीत कुमार, कुणाल कुमार, सरोज कुमार मौजूद रहे।

Related posts

गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविरों की शृंखला के साथ2021 का स्वागत करने के लिए मैग्मा तैयार

ETV News 24

बलरामपुर प्रखण्ड में अवैध मिट्टी वॊ बालू खनन जारी, प्रशासन बेपरवाह

ETV News 24

पटना के विक्रम अंतर्गत तिल्लू चौक में क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशी के द्वारा होटल का किया गया शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment