ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारत बंद को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाएं ताजपुरवासी- प्रो० उमेश कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*किसान-मजदूरों की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी माले- उपेंद्र राय*

मंहगाई, निजीकरण, कृषि कानून, विधुत विधेयक 2020, श्रम कानून के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद की तैयारी की समीक्षा के लिए भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार एवं खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने शुक्रवार को ताजपुर पहुंचकर एक बैठक में भाग लिया. बैठक के उपरांत नेताद्वय ने प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि के साथ जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया।
इस दौरान माले टीम के साथ जगह- जगह धूमकर बाजार एवं पंचायत वासियों के बीच पर्चा बांटकर 26 सितंबर की संख्या 6 बजे माले जिला कार्यालय समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक से निकलने वाले मशाल जुलूस एवं 27 सितंबर को सुबह 9 बजे निकलने वाले बंदी जुलूस में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।
खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि किसान- मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ जारी संघर्ष में भाकपा माले के साथ खेग्रामस अग्रिम मोर्चे पर डटी है।
इस बंद को ऐतिहासिक बनाने में खेग्रामस कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेगी।
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव ने तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा झंडे, बैनर, चायनीज फेसटून आदि बनाया जा रहा है।
ताजपुर से भाकपा माले, किसान महासभा, आइसा, इनौस, खेग्रामस, ऐपवा आदि के करीब दो सौ से अधिक कार्यकर्ता बस, टेम्पू, मोटरसाइकिल से झंडे, बैनर से लैश होकर समस्तीपुर के बंदी जुलूस में भाग लेंगे।

Related posts

श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी पलटी 20 जख्मी

ETV News 24

व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अंतिम दिन तीन ने किया नामांकन सदस्य में 6

ETV News 24

पुलिस अधीक्षक से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment