ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नेहरू युवा केंद्र ने खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पूसा में राष्ट्रीय पोषण माह मेला का आयोजन किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

नेहरू युवा केंद्र ने खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पूसा प्रखंड के कुबौलीराम पंचायत में युवा उत्थान क्लब मोरसंड के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम के प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के रौशन कुमार ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार व वरिष्ठ अतिथि पप्पू कुमार थे। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल के सलाहकार सूर्य प्रकाश एवं अनुश राज ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कल्याणपुर के मो० एजाज ने किया बच्चों के द्वारा पोषण के बारे में पोषण से क्या-क्या लाभ होता है उसे विस्तार से जानकारी दिया गया और पोषण प्रतियोगिता कराया गया अपने बच्चों ने पोषण विस्तार रूप से लोगों को बताया कि क्या क्या सेवन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है उसके बाद निर्णायक मंडल के द्वारा उन्हें उनके प्रतिभाओं को देखकर चयनित किया गया विटामिन ए,के सदस्यों को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान प्रोटीन के सदस्यों को मिला प्रोटीन बी तथा तृतीया स्थान विटामिन सी के सदस्यों को प्रमाण-पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया मौके पर शिक्षक अविनाश प्रसाद सिंह,जमील अहमद, अमरेश कुमार,रीना भारती,संगीता कुमारी,कांति कुमारी ,एकता युवा मंडल के सदस्य आयुष कुमार ,सहदेव कुमार युवा शक्ति क्लब के उपाध्यक्ष अंकित कुमार, जय जवान जय किसान युवाा क्लब के सदस्य तुषार कुमार, समाज समाजसेवी अमरजीत कुमार, श्वेता,सुषमा,मनीषा,अंशु,ब्यूटी,रानी, मनीषा, नंदिनी, रुचि राज ,प्रकृति, आदित्य, सौरभ,अंशु आंचल सोनी , निधि,सुंदरमणि अनुष्का रोशन अमन सत्यम राहुल आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

प्रतिभा संसाधन के अभाव रोना नहीं रोती : अखिलेश सिंह 

ETV News 24

शेखपुरा में दो साइबर अपराधी गिफ्तार

ETV News 24

मुहर्रम के डीजे को पुलिस ने किया जप्त लगभग 2 घंटे दो सड़क जाम अंचलाधिकारी सहित गणमान्य के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त

ETV News 24

Leave a Comment