ETV News 24
देशबिहाररोहतास

प्रतिभा संसाधन के अभाव रोना नहीं रोती : अखिलेश सिंह 

डेहरी ओन सोन रोहतास

प्रतिभा कभी संसाधनों के अभाव का रोना नहीं रोती है और अपने बल वह उपलब्ध संसाधन में ही मंजिल फतह करने में कामयाब हो जाती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हिमांशु राज की सफलता है। उक्त बातें समाजिक संस्था ‘पहल’ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार पत्रकार ने रविवार की शाम मैट्रिक परीक्षा 2020 में बिहार टॉपर हिमांशु राज के  नटवार कला जाकर उसे सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएँ कोचिंग व ट्यूशन को सफलता के लिए आवश्यक समझते हैं उन्हें हिमांशु के सफलता से सबक लेने की जरूरत है। क्योंकि एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार से आने वाले हिमांशु गांव में रहकर ही अपने लगन व मेहनत से बिहार के उन सभी छात्र छात्राओं को पछाड़ने में सफल रहा जो शहरों में रहकर महंगे कोचिंग का सहारा लिए थे। उन्होंने कहा कि हिमांशु के सफलता से आज पुरा शाहाबाद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अखिलेश कुमार ने बिहार टॉपर को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, सुशील कुमार राय आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

कल्याणपुर मधुरापुर चौक पर सोमनाहा गांव के कुछ लोगों का नाम चकमेहसी पुलिस द्वारा नाम दर्ज कर झूठे मुकदमे में फसाया गया है

ETV News 24

प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

ETV News 24

29 सितंबर को पहले चरण में समस्तीपुर के तीन प्रखंडों में मतदान हुई शुरू

ETV News 24

Leave a Comment