ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा ( रोहतास )
नगर परिषद नोखा में प्लास्टिक मुक्त नगर परिषद बनाने को लेकर रैली निकाली गई इनमें नगर परिषद नोखा के बुद्धन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय सहित कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न नारों के साथ रैली में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी लोगों को दी गई ।नगर परिषद नोखा बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन के पास से नोखा कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर के प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन से शुरू किया गया और बस स्टैंड मुख्य बाजार होते हुए पश्चिम पट्टी तक गए वहां से वहां से बुद्धन चौधरी स्मारक विद्यालय में आकर के समापन किया गया ।इनमें कई नारे दिया गया ।स्कूली छात्रों ने कहा कि कदम से कदम मिलाकर चलना है प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना है। प्लास्टिक से होने नुकसान जिनमें कई गाय खाती है तो मर जाती है, खेत में पड़ता है मिट्टी की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है, पानी पड़ने से पानी प्रसिद्ध प्रदूषित हो जाता है,
प्लास्टिक के थैलों का बेहिसाब उपयोग पर्यावरण को अस्थाई नुकसान पहुंचा रहा है इसकी जगह कपड़े जूट के थैले का प्रयोग करें कदम से कदम मिलाना है प्लास्टिक मुक्त मुक्त बनाना है। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर के बाजार में लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि प्लास्टिक के बदले जूट का थैला का इस्तेमाल करे। इस मौके पर अंकुश राज, राजेंद्र सिंह, संतोष कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, सतनारायण प्रसाद, संजय कुमार, राजू कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

अस्पतालों में महिला मरीजों के साथ बदतमीजी नींद नहीं – प्रीति

ETV News 24

पुनपुन में सांसद वीडियो सीओ ने की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण की

ETV News 24

उजियारपुर प्रखंड में मत्स्यजीवी चुनाव गहमागहमी के साथ संपन्न, शर्मिला देवी बने मंत्री, 30 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

ETV News 24

Leave a Comment