ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी पलटी 20 जख्मी

करगहर रोहतास

शुक्रवार की देर शाम सासाराम चौसा पथ में करगहर पेट्रोल पंप के समीप बक्सर जिला के गागौरा गांव से गुप्ता धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी गहरे खाई में पलट गई । जिसमें सवार 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया है ।

घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि बक्सर जिला के गगौरा गांव के श्रद्धालु गंगाजल लेकर गुप्ता धाम में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे कि सासाराम चौसा पथ में स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई । जिसमें सवार लालती देवी, फूलकुमारी देवी, मनीषा देवी, राधिका देवी, मनोज साह ,रामदुलार साह, ललन यादव ,मीना देवी, हीरा मोती देवी ,वीरेंद्र यादव ,छोटी देवी, राजू यादव, कमला देवी, गिरिजा देवी ,लाली देवी, रामकेश्वर यादव, संजय कुमार, रविकुमार सहित 20 महिला पुरुष जख्मी हो गए । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि घायलों में 15 लोगों की स्थिति सामान्य है । जबकि पांच लोगों के सिर गंभीर चोटें आने की वजह से सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है घटना की जानकारी परिजनो को दे दी गई

Related posts

सीएचसी के लापरवाही से गर्भवती महादलित महिला का मरा नवजात शिशु , स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पैसे का किया गया मांग

ETV News 24

कॉलेज के छात्रों ने मनाया फेयरवेल

ETV News 24

सासाराम में दूकान खोलने का डीएम ने दिया निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment