ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर :- अनियंत्रित होकर हुंडई कार बैंती नदी कि गहरे पानी में मारी पलटी, चालक सहित कुल 3 लोग सुरक्षित बाहर निकले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सिंघिया घाट – बेगूसराय मुख्य पथ पर खदियाही चौक और शाहपुर चौक के बीच में महुआ पेड़ के नजदीक सिंघिया घाट से बेगूसराय की ओर जा रही हुंडई कार गाड़ी संख्या :- बीआर जीरो टू जेड 4545 अनियंत्रित होकर बैंती नदी की पानी में सिमर की पेड़ से टकराते हुए जा गीरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि तकरीबन रात के 10:00 और 11:00 के बीच में हुंडई कार बैंती नदी के पानी में दाएं और पलटी मार गई। जिसमें चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे। तीनो लोगों सुरक्षित कार से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर तीखी मोर होने की वजह से आए दिन लगातार ऐसी घटना होती रहती है। एक तो इस जगह पर काफी तीखा मोर है दूसरी सड़क के दोनों तरफ काफी पेड़ पौधे हैं जिस वजह से चालक को आगे देखने में कठिनाई होती है और आए दिन ऐसी घटना होती रहती है। इस घटना के बारे में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर बताया कि रात में ही इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को मिली। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए स्थानीय चौकीदार को नियुक्त कर दिया गया है।

Related posts

समस्तीपुर नगर निगम चुनाव मे एक दल के नेता की प्रतिष्ठा दाव पर, परिणाम 30 को किसके सर पर होंगी ताज

ETV News 24

शिक्षक की बेटी ने नीट परीक्षा में पायी सफलता

ETV News 24

पेट्रोल के दाम घटने से लोगो को मिली राहत

ETV News 24

Leave a Comment