ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर नगर निगम चुनाव मे एक दल के नेता की प्रतिष्ठा दाव पर, परिणाम 30 को किसके सर पर होंगी ताज

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 47 सो वार्ड मे शांतिपूर्ण ढंग मेयर, उप मेयर एवं वार्ड पार्षद का चुनाव संपन्न हो गया!
मतदान प्रातः 7 बजे से सुरु होना था परन्तु कुछ बूथों पर तकनिकी कारणों से 8 बजे मतदान की प्रक्रिया सुरु हुई!
वही अचानक ठंढ बढ़ जाने के कारण दिन के 11 बजे तक मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की संख्या कम देखि गई!
11 बजे के बाद अचानक मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं का उमरने लगा भीड़ इसमें महिला मतदाओ मे काफ़ी उत्साह देखा गया!
मतदान केन्द्रो पर पुरुषो के अपेक्षा महिलाओ की लम्बी कतारे देखने को मिला वही मतदाओ से पत्रकारों द्वारा उम्मीदवारों के सम्बन्ध मे पूछे जाने पर उम्मीदवारों के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की गई हर मतदान केन्द्रो के बाहर कुछ चुनिंदा उम्मीदवार के प्रबंधक मतदाओ को अपने उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करने के पक्ष मे लगे थे!
मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं से पूछे गए सवालों के आधार पर एक दल के उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है!
वैसे सभी उम्मीदवार जीत के प्रति आस्वस्त दिखे!

वही समस्तीपुर नगर निगम के चुनाव मे मेयर पद पर त्रिकोनीय संघर्ष है!

समस्तीपुर नव निर्मित नगर निगम के 47 वार्डो से मेयर पद के लिए 15 प्रत्यासी अपने दावेदारी दे रहे थे परन्तु मतदान के समय त्रिकोनीय संघर्ष अनीता राम, शंध्या हजारी एवं सुनीता देवी के बिच देखा गया!
संध्या हजारी विधानसभा उपाध्यक्ष माहेश्वर हजारी की पत्नी के रूप मे है !
वही अनीता राम इससे पूर्व 2 बार शहर के चेयर मेन रह चुकी है
सुनीता देवी युवा समाज सेवी नेता अंतु ईश्वर, सन्नी यादव के दम पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है!

Related posts

सामाजिक कार्यकर्ता ने थानाध्यक्ष पर कारवाई नही होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है

ETV News 24

विद्युत ऊर्जा चोरी को ले एसटीएफ टीम ने की छापेमारी

ETV News 24

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रक्षाबंधन का पावन त्यौहार

ETV News 24

Leave a Comment