ETV News 24
पटनाबिहार

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रक्षाबंधन का पावन त्यौहार

मसौढी/पटना/बिहार/Etv News 24

भाई बहन के विशुद्ध प्रेम को दर्शाने वाला सनातन धर्म का सुप्रसिद्ध त्यौहार रक्षाबंधन आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। क्या गरीब क्या अमीर…. क्या शहरी…. क्या ग्रामवासी सभी लोग इसे खुशी खुशी मनाएं । सुबह से ही कहीं बहनें अपने भाई के यहां तो कहीं भाई अपने बहन के यहां राखी बंधवाने के लिए पहुंचने लगे। बहनें श्रद्धा प्रेम के साथ अपने प्यारे भईया को राखी अर्थात रक्षा कवच बांधी, मिठाइयां खिलायी और भाई की उन्नति प्रगति के लिए मंगलकामना की । “येन बद्धो, बलि राजा दान विन्द्रो महाबलम। तेन-त्वाम अनुबन्धामी, रक्षे मां चला मां चलम।।“ वास्तव में सनातन धर्म का यह अति पावन त्योहार भारत की महान परंपरा और संस्कृति का प्राचीनकाल से ही वाहक है और इसके पीछे बहुत से इतिहास छुपे हुए हैं। आज के दिन बहुत से लोग वृक्षों को भी रक्षा-सूत्र बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लेते हैं।।

Related posts

भाकपा माले का 56वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

ETV News 24

दो पक्षो के बीच मारपीट, घायल की इलाज की क्रम मौत

ETV News 24

बिहार एथलेटिक्स संघ की 33वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने किया निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment