ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज के वरुणा में लोडेड देसी कट्टा के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, जहां गुरुवार को लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को गुप्त सूचना दिया गया कि वरुणा गांव में एक युवक अवैध देसी कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है, मिली सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने कार्रवाई करते हुए गस्ती कर रहे पुलिस को टीम को उक्त स्थल पर भेजा, जहां युवक पुलिस को आते देख भागने लगा जिसके बाद गस्ती दल में मौजूद एएसआई रंजीत कुमार के अथक प्रयास से भागने के क्रम में ही उस युवक को अवैध लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक वरुणा निवासी रविकांत राय का 36 वर्षीय पुत्र शशिभूषण राय बताया जाता है। इस युवक का पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत बिक्रमगंज थाने में कांड संख्या 141/17 दिनांक 18 मई 2017 दर्ज किया गया है इसके अलावे उक्त युवक पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनको खंगाला जा रहा है, फिलहाल गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related posts

जदयू के जिला महासचिव मोहम्मद तबरेज मनोनीत क्षेत्र में खुशी की लहर बधाई देने वालों का तांता जारी

ETV News 24

खगड़िया काकोरी कांड के क्र शहीद अशफाक उल्ला खान का शहादत दिवस मनाया गया शहीद अशफाक उल्ला खान एवं 700 शहीद किसान की कुर्बानी कभी भुलाया नहीं जा सकता – किरण देव यादव देश एवं आजादी को बचाने का छात्र नौजवानों ने लिया संकल्प अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 94 वीं पुण्यतिथि देश बचाओ अभियान एवं शहीद ए आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में कोशी कॉलेज निकट लॉज में मनाया गया। अमर शहीद अशफाक उल्ला खान के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, अशफाक उल्ला खान अमर रहे, नारों को बुलंद करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, छात्र नेता मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, उमेश कुमार , नयन कुमार , हो ची मिन्ह कुमार आदि ने भाग लिया। माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में धन इकट्ठा करने के लिए काकोरी कांड का नेतृत्व करने वाले अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 1927 में फांसी दी गई। शहीद खान ने अपनी शहादत के बल पर देश को आजाद करने में सर्वस्व निछावर करने का क्रांतिकारी काम किया । आज देश की आजादी को समृद्ध करने अक्षुण्ण रखने में 700 किसानों ने शहादत दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामूहिक रूप से क्रांतिकारी गीत गाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई – ले ली जान हथेली पर, एकदम में जान गंवा देंगे। तलवार चलाओ तुम, हम सर कटा देंगे । चलाओ गोलियां तुम, बंदूक पर सीना अड़ा देंगे। फांसी चढ़ शहादत देकर, भारत मां को आजाद करा लेंगे

ETV News 24

बिहार में अब इनको मिला वंशावली बनाने का पावर

ETV News 24

Leave a Comment