ETV News 24
खगड़ियाबिहार

खगड़िया काकोरी कांड के क्र शहीद अशफाक उल्ला खान का शहादत दिवस मनाया गया शहीद अशफाक उल्ला खान एवं 700 शहीद किसान की कुर्बानी कभी भुलाया नहीं जा सकता – किरण देव यादव देश एवं आजादी को बचाने का छात्र नौजवानों ने लिया संकल्प अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 94 वीं पुण्यतिथि देश बचाओ अभियान एवं शहीद ए आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में कोशी कॉलेज निकट लॉज में मनाया गया। अमर शहीद अशफाक उल्ला खान के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, अशफाक उल्ला खान अमर रहे, नारों को बुलंद करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, छात्र नेता मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, उमेश कुमार , नयन कुमार , हो ची मिन्ह कुमार आदि ने भाग लिया। माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में धन इकट्ठा करने के लिए काकोरी कांड का नेतृत्व करने वाले अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 1927 में फांसी दी गई। शहीद खान ने अपनी शहादत के बल पर देश को आजाद करने में सर्वस्व निछावर करने का क्रांतिकारी काम किया । आज देश की आजादी को समृद्ध करने अक्षुण्ण रखने में 700 किसानों ने शहादत दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामूहिक रूप से क्रांतिकारी गीत गाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई – ले ली जान हथेली पर, एकदम में जान गंवा देंगे। तलवार चलाओ तुम, हम सर कटा देंगे । चलाओ गोलियां तुम, बंदूक पर सीना अड़ा देंगे। फांसी चढ़ शहादत देकर, भारत मां को आजाद करा लेंगे

खगड़िया
काकोरी कांड के क्रांतिकारी अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का शहादत दिवस मनाया गया

शहीद अशफाक उल्ला खान एवं 700 शहीद किसान की कुर्बानी कभी भुलाया नहीं जा सकता – किरण देव यादव

देश एवं आजादी को बचाने का छात्र नौजवानों ने लिया संकल्प

अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 94 वीं पुण्यतिथि देश बचाओ अभियान एवं शहीद ए आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में कोशी कॉलेज निकट लॉज में मनाया गया।

अमर शहीद अशफाक उल्ला खान के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, अशफाक उल्ला खान अमर रहे, नारों को बुलंद करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया।
इस अवसर पर देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, छात्र नेता मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, उमेश कुमार , नयन कुमार , हो ची मिन्ह कुमार आदि ने भाग लिया।
माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में धन इकट्ठा करने के लिए काकोरी कांड का नेतृत्व करने वाले अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 1927 में फांसी दी गई। शहीद खान ने अपनी शहादत के बल पर देश को आजाद करने में सर्वस्व निछावर करने का क्रांतिकारी काम किया । आज देश की आजादी को समृद्ध करने अक्षुण्ण रखने में 700 किसानों ने शहादत दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामूहिक रूप से क्रांतिकारी गीत गाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई –

ले ली जान हथेली पर,
एकदम में जान गंवा देंगे।
तलवार चलाओ तुम,
हम सर कटा देंगे ।
चलाओ गोलियां तुम,
बंदूक पर सीना अड़ा देंगे।
फांसी चढ़ शहादत देकर,
भारत मां को आजाद करा लेंगे।

Related posts

पत्रकार को पितृ शोक , स्थानीय पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर

ETV News 24

40,वर्षीय महिला को डायन बताकर मारी गोली। अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

ETV News 24

एक रोचक व महत्वपूर्ण प्रसंग

ETV News 24

Leave a Comment